फोटो – सुरेंद्र (आइजी) छोटू(ट्रक की पत्ती टूटी)- सड़क पर लंबी कतार देख ट्रकों को घुसाया मैदान में, निकलने में टूटी ट्रक की पत्तीसमय : दोपहर 01: 21 बजेसंवाददाता, भागलपुर सीएमएस उच्च विद्यालय के गेट पर पत्ती टूटने से फंसी गाड़ी की मरम्मत हो रही थी. तभी पुलिस महानिरीक्षक की गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी से उतरे सुरक्षा गार्ड ने तैनात जवान से पूछा- रास्ता क्लियर है, गाड़ी निकल जायेगी साहब की? हां में जवाब मिला और आइजी की गाड़ी आगे बढ़ गयी. लेकिन आदमपुर चौक से निकले आइजी नया बाजार तक फंसते, जाम झेलते रहे. इधर ट्रक की मरम्मत जारी थी व आदमपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार जवानों के साथ वाहनों को हड़काते रहे. शाम तीन बजे के बाद ट्रक ठीक हो पाया और स्थिति सामान्य हो पायी. दरअसल मंगलवार रात में छूटी नो इंट्री सुबह से भी जारी ही थी. लगातार शहर में ट्रकों की संख्या बढ़ती जा रही थी. चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस सड़क पर वाहनों बोझ कम करने के लिए अलग-अलग सड़कों पर ट्रकों को डाइवर्ट कर रही थी. आदमपुर चौक पर सीएमएस उच्च विद्यालय का मैदान पुलिस को एक विकल्प के तौर पर दिखा. पुलिस प्रशासन ने ट्रकों को मैदान में खड़ा करा दिया. निकलने के क्रम में मुख्य गेट पर ही ट्रक की पत्ती टूट गयी और स्वामी विवेकानंद पथ भी बुरी तरह जाम हो गया.
BREAKING NEWS
आदमपुर चौक : जाम में फंसे आइजी
फोटो – सुरेंद्र (आइजी) छोटू(ट्रक की पत्ती टूटी)- सड़क पर लंबी कतार देख ट्रकों को घुसाया मैदान में, निकलने में टूटी ट्रक की पत्तीसमय : दोपहर 01: 21 बजेसंवाददाता, भागलपुर सीएमएस उच्च विद्यालय के गेट पर पत्ती टूटने से फंसी गाड़ी की मरम्मत हो रही थी. तभी पुलिस महानिरीक्षक की गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement