भागलपुर : रक्षाबंधन को लेकर उपहारों का बाजार गरम है. रक्षाबंधन में उपहार की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है. गिफ्ट दुकानों पर खासकर सेलिब्रेशन रक्षाबंधन चॉकलेट का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है. लोग अन्य ब्रांडेड चॉकलेट, परफ्यूम, खिलौने, टेडीवियर, फ्लावर पॉट, पेन आदि की खरीदारी कर रहे हैं.
गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि उनके यहां पर सेलिब्रेशन चॉकलेट की खूब बिक्री हो रही है. यह टॉफी रक्षाबंधन को लेकर ही बनाया गया है. इसके कवर पर राखी की फोटो होती है. इसका स्वाद भी लाजवाब है.
यह 75 से 110 रुपये तक में उपलब्ध है. ब्रांडेड चॉकलेट में इंपोटेड, प्रोरेचर, गोल्डन प्वाइजन, चिलर, नेशले आदि चॉकलेट 60 से 380 रुपये तक में उपलब्ध है. गिफ्ट दुकानदार विजय मंगल शर्मा ने बताया कि उनके यहां फोटो फ्रेम, टेडीवियर, फ्लावर पॉट, पेन, ब्रांडेड परफ्यूम, खिलौने आदि की बिक्री हो रही है. अधिकांश लोग 100 से 500 रुपये तक के गिफ्ट खरीद रहे हैं.
तनिष्क शोरूम के संचालक अंकित सर्राफ ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर हैं. रक्षाबंधन के एक दिन पहले हर प्रकार की खरीदारी पर चॉकलेट पैकेट के साथ राखी दिया जायेगा.