19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेस्क -बेंच के लिए मिलेंगे एक लाख 32 हजार

भागलपुर: जिले के 15 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में डेस्क -बेंच खरीदने के लिए एक लाख 32 हजार रुपये शिक्षा विभाग की ओर से दिया जायेगा. इसके अलावा 18 बालिका विद्यालयों को भी 99,500 रुपये शौचालय निर्माण कराने के लिए दिया जायेगा. सभी राशि आरटीजीएस के माध्यम से आरएमएसए खाता में भेजा जायेगा. राशि मिलने के […]

भागलपुर: जिले के 15 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में डेस्क -बेंच खरीदने के लिए एक लाख 32 हजार रुपये शिक्षा विभाग की ओर से दिया जायेगा. इसके अलावा 18 बालिका विद्यालयों को भी 99,500 रुपये शौचालय निर्माण कराने के लिए दिया जायेगा. सभी राशि आरटीजीएस के माध्यम से आरएमएसए खाता में भेजा जायेगा. राशि मिलने के साथ ही कार्य प्रारंभ करने की हिदायत डीइओ फूल बाबू चौधरी ने दी है.

सोमवार को मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में जिले के सभी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, हाइस्कूल, बालिका हाइस्कूल के प्रधानों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी दी गयी. 18 बालिका उच्च विद्यालयों में जहां शौचालय नहीं है, शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों को 99, 500 रुपये की राशि दी जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री बालिका स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिका का नाम, पता, जाति, उम्र व अभिभावक का नाम की सूची तैयार कर कार्यालय को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करेंगे. बैठक में प्रधानों के नहीं आने पर नाराजगी जतायी गयी. डीइओ ने बताया कि 25 मार्च को मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में ही उक्त योजना को लेकर दोबारा बैठक बुलायी गयी है. बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले प्रधानों का एक दिन का वेतन काट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें