भागलपुर: अब राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) किसानों से धान खरीद नहीं करेगा. किसानों का धान सिर्फ पैक्स ही लेगा. इसके बाद पैक्स धान को एसएफसी को देगा. सोमवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में धान खरीद मामले में दिशा निर्देश दिये. इसमें पैक्स के माध्यम से किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम ईश्वर ने बताया कि अब तक क्रय केंद्रों से एसएफसी व पैक्स दोनों किसानों से धान खरीद कर रहे थे. जिले में 45 हजार मैट्रिक टन के निर्धारित धान खरीद लक्ष्य में से एसएफसी को 9 हजार मैट्रिक टन धान का खरीद लक्ष्य था.
उन्होंने बताया कि धान खरीद के नये आदेश में क्रय केंद्र से सिर्फ पैक्स ही धान खरीदेगा. पैक्स के माध्यम से धान एसएफसी को दिया जायेगा. इसके बाद एसएफसी के माध्यम से किसानों को धान का भुगतान किया जायेगा. मुख्य सचिव ने पैक्स द्वारा धान खरीद करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जिन पैक्स में चुनाव हो रहा है, वहां के किसान पड़ोस के पैक्स को धान बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक धान खरीद की प्रक्रिया पूरी करनी है और किसानों का भुगतान भी करना है. इस मौके पर एसएफसी डीएम अविनाश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा भी मौजूद थे.