-जाम से डरे हैं मैट्रिक परीक्षार्थी- तीन घंटे तक स्कूली बच्चे फंसे रहे जाम में – झुरखुरिया व इब्राहिमपुर होकर चला वाहनप्रतिनिधि, सबौरसबौर जीरोमाइल से विक्रमशिला पुल तक और जीरोमाइल से सबौर ममलखा तक सोमवार की सुबह से शाम तक महाजाम लगा रहा. जाम में सैकड़ों ट्रक, कार, स्कूली व यात्री बस, ऑटो सहित अन्य वाहन फंसे थे. इस पर दिन भर रुक -रुक कर होनेवाली हल्की बारिश ने तो जाम में फंसे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी थी. सड़क किनारे कीचड़ होने के बावजूद लोगों को पैदल इस पर चलना पड़ रहा था. हालांकि दोपहर को धीरे धीरे गाडि़यों का पहिया सरकने लगी थी, लेकिन जाम में फंसे वाहनों को जाम से निकलने में तीन से चार घंटे तक सड़क पर रेंगना पड़ा. जाम में जहां रोगियों व महिलाओं की हालत खराब थीं, वहीं स्कूली बच्चों को भूखे प्यासे बस पर ही बैठे रहना पड़ा. जाम में फंसे नवगछिया से भागलपुर मैट्रिक परीक्षा देने आ रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमलोग जाम लगने की सोच कर ही आज ही घर से निकले हैं. वहीं सबौर रोड में भी दर्जनों छात्रों ने बताया कि इस होकर कब जाम लग जाये कहना मुश्किल है, इसलिए एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे हैं. जाम के दौरान जीरोमाइल चौक पर पुलिस सक्रिय जरूर थी, लेकिन वाहनों की लंबी कतार के आगे उनकी एक नहीं चल रही थी. वहीं सबौर चौक व खानकित्ता पुल के पास भी सबौर पुलिस जाम हटाने की कोशिश करती दिखी.
BREAKING NEWS
विक्रमशिला पुल से सबौर तक लगा महाजाम
-जाम से डरे हैं मैट्रिक परीक्षार्थी- तीन घंटे तक स्कूली बच्चे फंसे रहे जाम में – झुरखुरिया व इब्राहिमपुर होकर चला वाहनप्रतिनिधि, सबौरसबौर जीरोमाइल से विक्रमशिला पुल तक और जीरोमाइल से सबौर ममलखा तक सोमवार की सुबह से शाम तक महाजाम लगा रहा. जाम में सैकड़ों ट्रक, कार, स्कूली व यात्री बस, ऑटो सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement