19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में आंदोलनों से बढ़ा दबाव

-प्रोक्टर ने सौंपा कुलपति को इस्तीफा-अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक परेशानवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों द्वारा किये गये लगातार आंदोलनों के कारण प्रशासनिक भवन में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं. कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह ने सोमवार को कुलपति के नाम इस्तीफा सौंप दिया. दूसरी ओर चतुर्थवर्गीय […]

-प्रोक्टर ने सौंपा कुलपति को इस्तीफा-अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक परेशानवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों द्वारा किये गये लगातार आंदोलनों के कारण प्रशासनिक भवन में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं. कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह ने सोमवार को कुलपति के नाम इस्तीफा सौंप दिया. दूसरी ओर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने विवि के हालात से कर्मचारियों की बढ़ती परेशानी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसका असर कॉलेजों में भी पड़ने लगा है. विवि में तालाबंदी के कारण रिजल्ट प्रकाशन व रिजल्ट की गड़बड़ी में सुधार के काम में विलंब से छात्र परेशान होने लगे हैं. कुलानुशासक डॉ सिंह ने इस्तीफा सौंप कर कहा है कि वे ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष व विवि के कुलानुशासक पद पर काम का काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. वे जिस तरह की पीड़ा से जूझ रहे हैं, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते. उन्होंने आंतरिक पीड़ा से उबरने के लिए कुलपति से रास्ता दिखाने का अनुरोध किया है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव बलराम सिंह ने बताया कि हरेक प्रदर्शन में अधिकारियों व कर्मचारियों को अपशब्द सुनना पड़ता है. पिटना पड़ता है. उनके वाहन तोड़ दिये जाते हैं. विश्वविद्यालय पठन-पाठन के स्थान पर उपद्रव और उत्पात का केंद्र बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें