नवगछिया: लंबे समय से ड्यूटी छोड़ शराब पीकर घर में पड़े रहने वाले रंगरा प्रखंड के सीओ राजेश्वर राम पर शनिवार का दिन भारी पड़ा. लगातार मिल रही शिकायतों के कारण अनुमंडलाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने शनिवार को कुछ कर्मचारियों को उनके आवास पर भेजा. जहां आज भी वह नशे में धुत मिले. घर से बुलवाकर कार्यपालक दंडाधिकारी सुंदरवास कुमारी की मौजूदगी में अनुमंडल अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप कराया गया.
Advertisement
ड्यूटी छोड़ शराब पीकर घर में सोये थे रंगरा के सीओ
नवगछिया: लंबे समय से ड्यूटी छोड़ शराब पीकर घर में पड़े रहने वाले रंगरा प्रखंड के सीओ राजेश्वर राम पर शनिवार का दिन भारी पड़ा. लगातार मिल रही शिकायतों के कारण अनुमंडलाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने शनिवार को कुछ कर्मचारियों को उनके आवास पर भेजा. जहां आज भी वह नशे में धुत मिले. घर से […]
कार्रवाई का भय होने पर सीओ अनुमंडलाधिकारी से कह रहे थे कि-एक मौका और दे दीजिए, सर. दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. लड़खड़ती जुबान से वह डॉ सुधांशु रंजन से एंटी रिपोर्ट नहीं बनाने की गुजारिश कर रहे थे. पत्रकारों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो, वह कहने लगे कि ईमानदार पदाधिकारी का यहां कोई महत्व नहीं है. अनुमंडलाधिकारी ने कहा की सीओ के मेडिकल चेकअप की रिपोर्ट भागलपुर के डीएम को भेजी जायेगी.
अनुमंडलाधिकारी ने बताया की सीओ पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे. फोन करने पर रिसीव भी नहीं करते थे. उनके नहीं आने के कारण आरटीपीएस से संबंधित सभी काम पेंडिंग पड़ा हुआ है. एसडीओ ने बताया कि सीओ को ढूंढ़ने के लिए कई बार कर्मचारियों को उनके आवास पर भेजा गया पर वह नहीं मिले. रंगरा बीडीओ से सीओ की अनुपस्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी थी. जिसके मुताबिक सीओ 12 अगस्त से ही कार्यालय नहीं आ रहे हैं.
एक बार तो सीओ शराब के नशे में धुत होकर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय भी पहुंच गये थे. इसके लिए उन्हें चेतावनी भी दी गयी थी. बावजूद इसके उन्होंने शराब पीना नहीं छोड़ा. सीओ राजेश्वर राम ने रंगरा अंचल कार्यालय में आठ माह पूर्व योगदान दिया था. बताया जाता है कि वह अक्सर अपने कार्यालय शराब पीकर ही पहुंचते थे. रंगरा के लोगों ने सीओ को निलंबित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement