-किसी को दादी के चांदी का विग्रह तो किसी को चांदी का सिक्कासंवाददाता,भागलपुरदादी जी के आठवां वसंत उत्सव के दूसरे दिन दादी का खजाना खोला गया. इसमें पहला सीमा जैन 266, दूसरा 1869, तीसरा 889, चौथा मनौज जैन 563, पांचवां नेहा झुनझुनवाला 2098, छठा 887, सातवां गुड्डू टेकरीवाल 20, आठवां 1859, नौवां रीना सरावगी1651, 10वां गुडि़या 884, 11वां 669, 12वां अनीता देवी, 905 एवं 13वां 1771 नंबर को विजेता हुए. इसमें समिति की ओर से पहला, दूसरा व तीसरा भाग्यशाली को दादी के चांदी का विग्रह प्रदान किया गया. चौथा से 13वां विजेता को पांच-पांच चांदी का सिक्का प्रदान किया गया. इसके अलावा सभी कूपन कटाने वाले को दादी के खजाना का पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी के साथ आठवां वसंत उत्सव का समापन हो गया. दादी भक्तों की सेवा में रहा योगदान इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से वसंत उत्सव के दूसरे दिन रविवार को भी दादी भक्तों को सेवा दी गयी. शिविर लगा कर चाय, मिनरल वाटर, चिकित्सा सुविधा दी गयी. अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा सेवा भाव से किया गया कार्य सफल होता है. इस तरह के आयोजन में संघ का सदा योगदान रहेगा. डॉ असीम कुमार दास के नेतृत्व में एंबुलेंस सेवा दी गयी. सेवा देने वालों में सचिव विनय शर्मा, राष्ट्रीय महिला जागरण समिति की अध्यक्ष अनुराधा खेतान, पंकज सिंहानिया, प्रमोद दलानिया, किशन ढांढनिया, कमल बाजोरिया, पंकज सिंहानिया, मनीष जैन, मनोज बुधिया, ओम गोयनका, शिव अग्रवाल, संजय चौधरी, सनी, राजन, सक्कू आदि शामिल रहे. इधर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भी सेवा प्रदान की गयी. इसमें विनोद शर्मा, श्याम शर्मा, मनीष शर्मा आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
13 दादी भक्तों को मिला दादी का खजाना
-किसी को दादी के चांदी का विग्रह तो किसी को चांदी का सिक्कासंवाददाता,भागलपुरदादी जी के आठवां वसंत उत्सव के दूसरे दिन दादी का खजाना खोला गया. इसमें पहला सीमा जैन 266, दूसरा 1869, तीसरा 889, चौथा मनौज जैन 563, पांचवां नेहा झुनझुनवाला 2098, छठा 887, सातवां गुड्डू टेकरीवाल 20, आठवां 1859, नौवां रीना सरावगी1651, 10वां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement