21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में शिक्षकों को मिली ड्यूटी

– दो स्कूलों में मैट्रिक की परीक्षा हो सकती है बाधित – प्रधानों ने जिला प्रशासन से चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की संवाददाता,भागलपुर जिले के 48 केंद्रों पर 17 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. दो केंद्रों के शिक्षकों को पैक्स चुनाव में ड्यूटी मिली है. इससे उन विद्यालयों में […]

– दो स्कूलों में मैट्रिक की परीक्षा हो सकती है बाधित – प्रधानों ने जिला प्रशासन से चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की संवाददाता,भागलपुर जिले के 48 केंद्रों पर 17 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. दो केंद्रों के शिक्षकों को पैक्स चुनाव में ड्यूटी मिली है. इससे उन विद्यालयों में अफरातफरी का माहौल है. रविवार को दोनों विद्यालयों के प्रधान डीइओ कार्यालय पहुंच अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. दोनों प्रधानों ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर चुनाव ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों को हटाने की मांग की है. श्याम सुंदर हाई स्कूल व मध्य विद्यालय रानी तालाब के प्रधानों ने बताया कि 20 मार्च को पैक्स चुनाव में दोनों स्कूल से सात -सात शिक्षकों को पैक्स चुनाव में ड्यूटी दी गयी है. 14 शिक्षकों के नहीं रहने से मैट्रिक परीक्षा बाधित हो सकती हैं. विद्यालयों में वैसे ही शिक्षकों की कमी है. मैट्रिक परीक्षा के दौरान विद्यालय में सही अनुपात में शिक्षक नहीं रहने से परेशानी बढ़ सकती है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी से उन शिक्षकों को पैक्स चुनाव हटाने की मांग करेंगे, ताकि दोनों केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा सुचारु रूप से आयोजित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें