(तसवीर : मनोज)- नंबर बदल कर बाइक का कर रहे थे उपयोग- तातारपुर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा- बिजलीचक मुहल्ले से हुई थी बाइक चोरीसंवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास बाइक एक नयी बाइक बरामद हुई है, जो कुछ दिन पूर्व बिजलीचक से चोरी हो गयी थी. इस संबंध में तातारपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में मो सज्जन (बिजलीचक) व मो रिजवान (मोहबलीचक) शामिल हैं. शनिवार की रात तातारपुर चौक पर इंस्पेक्टर केपी सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बिना नंबर की बाइक देख उसके कागजात की जांच की. कुछ संदेह हो गया क्योंकि बाइक की चाबी भी नही थी. बाइक के इंजन नंबर और चेचिस नंबर को खंगाला गया. यह इंजन और चेचिस नंबर बिजलीचक से चोरी हुई बाइक से मिलता था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली. प्रेसवार्ता में सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. संभव है कि बाइक चोरी के और भी कुछ मामले का खुलासा हो सकता है.
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
(तसवीर : मनोज)- नंबर बदल कर बाइक का कर रहे थे उपयोग- तातारपुर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा- बिजलीचक मुहल्ले से हुई थी बाइक चोरीसंवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास बाइक एक नयी बाइक बरामद हुई है, जो कुछ दिन पूर्व बिजलीचक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement