33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम का गला रेता, तेजाब से जलाया

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा मुहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. हत्या के बाद अपराधियों ने मासूम की लाश को तेजाब डाल कर जला भी दिया. तेजाब से पांच वर्षीय मो आशिक का पेट व चेहरा झुलस […]

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा मुहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. हत्या के बाद अपराधियों ने मासूम की लाश को तेजाब डाल कर जला भी दिया.
तेजाब से पांच वर्षीय मो आशिक का पेट व चेहरा झुलस गया.

वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगी. वारदात से इलाके में तनाव का माहौल है. देर रात शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पारिवारिक विवाद माना जा रहा है. सौहार्द नहीं बिगड़े इसके लिए इलाके में पुलिस के आलाधिकारी, शांति समिति के सदस्य, भारी संख्या में जिला बल बीएमपी व डी रैफ के जवान कैंप कर रहे हैं.

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक आशिक गुड़हट्टा मुहल्ले के मो राजू का इकलौता बेटा था. वारदात में मुहल्ले के दो लोगों की संलिप्तता बता बस्तीवासियों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने बस्तीवासियों के चंगुल से दोनों संदिग्ध को निकाला और उन्हें हिरासत में ले लिया. मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दोपहर 12 बजे के बाद गायब हो गया था आशिक
मृतक के पिता मो राजू ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक आशिक घर पर था. उसने चॉकलेट खाने के लिए मुझसे दो रुपये भी लिये. इसके बाद राजू अपने काम पर चला गया. दोपहर दो बजे तक जब आशिक घर खाना खाने नहीं आया, तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने मोहल्ले में आशिक की तलाश शुरू की. इस दौरान उसके हम उम्र एक लड़के ने बताया कि आशिक अपने घर के पास ही श्याम लाल के परिसर में झाड़ियों में बेहोश पड़ा है. परिजन दौड़े-दौड़े वहां गये तो आशिक की खून से लथपथ लाश देख हतप्रभ रह गये. आशिक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. उसका गला रेता हुआ था और पेट, चेहरा जला हुआ था. घटनास्थल पर काफी खून भी बिखरा था. परिजन लाश को झाड़ी से निकाल अपने घर ले आये, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. चर्चा है कि आशिक को एक पगला नामक युवक अपने साथ ले गया था. सूचना पाकर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. बाद में घटना की जांच के लिए खोजी कुत्ता हुम को भी बुलाया गया. पुलिस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद होने की बिंदू पर भी जांच कर रही है.
मासूम की हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
वीणा कुमारी, सिटी एएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें