दोनों सोर्स एक के बाद एक खराब होने से सबौर ग्रिड की आपूर्ति शून्य हो गयी. इससे शहर तकरीबन चार घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. बांका पावर ग्रिड सुधरा, लेकिन कुछ ही घंटे बाद शाम 5.35 बजे फिर से यह लाइन फिर गड़बड़ा गयी और शहर अंधेरे में डूब गया. हालांकि तकरीबन एक घंटे के बाद बांका पावर ग्रिड की लाइन को दुरुस्त कर लिया गया. सबौर ग्रिड को एनटीपीसी की बिजली भाया बांका पावर ग्रिड से मिलने लगी तो शहर की बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी है. टावर संख्या-61 का जंफर दुरुस्त नहीं हो पाया था. ट्रांसमिशन के अधिकारी ने बताया कि रविवार को जंफर दुरुस्त किया जायेगा. तब तक शहर को बांका पावर ग्रिड के लाइन के जरिये आपूर्ति होती रहेगी. बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से शहर में हरेक क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई.
Advertisement
गरमी आते ही शुरू हुआ खेल, बिजली के लिए त्रहिमाम
भागलपुर: एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड जानेवाली ट्रांसमिशन लाइन (एक लाख 32 हजार वोल्ट) में कहलगांव के नजदीक टावर संख्या-61 का जंफर कटने और बांका पावर ग्रिड की लाइन में खराबी आने से शनिवार सुबह 11.30 बजे के बाद से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. दोनों सोर्स एक के बाद एक खराब […]
भागलपुर: एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड जानेवाली ट्रांसमिशन लाइन (एक लाख 32 हजार वोल्ट) में कहलगांव के नजदीक टावर संख्या-61 का जंफर कटने और बांका पावर ग्रिड की लाइन में खराबी आने से शनिवार सुबह 11.30 बजे के बाद से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
उपभोक्ता ने ट्रांसमिशन इंजीनियर पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप
भीखनपुर गुमटी नंबर-12 के निवासी आनंद शंकर ने ट्रांसमिशन के इंजीनियर पर फोन से बातचीत के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गोपाल सिंह परमार से बात हुई. उनका कहना था कि जेइइ अजरुन सरकारी स्टाफ है और खिलाफ में शिकायत दर्ज नहीं कर सकते हैं. इसकी शिकायत विभाग से स्वयं करना होगा. उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति की जानकारी के लिए फोन करने पर उनकी ओर से अभद्र व्यवहार किया गया है.
सबौर ग्रिड का उपकरण जला, जीरोमाइल से आदमपुर तक नौ घंटे ठप रही बिजली
बांका पावर ग्रिड के लाइन के जरिये जैसे ही बिजली मिली, वैसे ही सबौर ग्रिड में उपकरण जल गया. इस कारण जीरोमाइल से लेकर आमदपुर तक बिजली ठप हो गयी. ब्लैक आउट और उपकरण जलने जैसे दोनों कारण से बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली नौ घंटे तक ठप रही, जिससे संबंधित क्षेत्र जीरोमाइल, तिलकामांझी, बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लालबाग, आदमपुर, मानिक सरकार चौक आदि को आपूर्ति नहीं हो सकी. रात 11 बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
दक्षिणी शहर को नहीं मिली बिजली
आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के मेंटेनेंस और ब्लैक आउट जैसी स्थिति में दक्षिणी शहर में शनिवार को पूरे दिन बिजली नहीं मिल सकी. मेंटेनेंस का काम पिछले चार दिनों से चल रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को बिजली बंद रख कर पेड़ की टहनी को छांटने का काम किया गया. गुरुवार को इंश्यूलेटर बदलने, शुक्रवार और शनिवार को तार जोड़ने का काम किया गया. अगर फ्रेंचाइजी कंपनी में पर्याप्त संख्या में लाइन मैन होते तो उक्त सभी काम एक दिन में संभव हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement