– नयी बंदोबस्ती के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के पास निगम भेजेगा फाइलसंवाददाताभागलपुर : 31 मार्च को निगम द्वारा शहर के चार स्थानों पर दिये गये ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती की समय सीमा पूरी हो जायेगी. निगम द्वारा चार स्थानों पर छह महीने के लिए ठेका दिया गया था. एक अप्रैल से नयी स्टैंड की बंदोबस्ती शुरू हो जायेगी. इस बार एक साल के लिए ठेका होगा. नयी बंदोबस्ती एक अप्रैल से 31 मार्च 2016 तक की होगी. इसमें अभी के तीन स्टैंड को समाप्त कर तीन नये स्टैंड बनाये जायेंगे. इसकी अनुमति के लिए 31 मार्च के पहले निगम द्वारा फाइल तैयार कर प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त से अनुमति मिलने के बाद नये बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. तिलकामांझी बरारी रोड, मनाली चौक व मानिक सरकार चौक के ऑटो स्टैंड को समाप्त कर दिया जायेगा. सिर्फ तिलकामांझी चौक का ऑटो स्टैंड सिर्फ यथावत रहेगा. 23 दिसंबर 2014 को मेयर की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति की बैठक में गुरहट्टा चौक, साहेबगंज, नरगा बाजार, नाथनगर, बरारी व मायागंज में नये स्टैंड बनाने की बात पर चर्चा की गयी थी. इनमें से तीन स्टैंड गुरहट्टा चौक, साहेबगंज चौक और नाथनगर चौक का पार्किंग शुल्क 15 और बरारी, मायागंज व नरगा चौक का दस रुपया शुल्क करने की बात हुई थी. कोटएक अप्रैल से नयी बंदोबस्ती शुरू होगी, जो 31 मार्च 2016 तक रहेगी. नयी बंदोबस्ती के लिए फाइल तैयार कर अनुमति के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा जायेगा. उनकी अनुमति मिलने के बाद बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.देवेंद्र सुमन, नगर सचिव, नगर निगम
एक अप्रैल से नये ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती
– नयी बंदोबस्ती के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के पास निगम भेजेगा फाइलसंवाददाताभागलपुर : 31 मार्च को निगम द्वारा शहर के चार स्थानों पर दिये गये ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती की समय सीमा पूरी हो जायेगी. निगम द्वारा चार स्थानों पर छह महीने के लिए ठेका दिया गया था. एक अप्रैल से नयी स्टैंड की बंदोबस्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement