13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण कार्य में लूट, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा पंचायती राज मंच के क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सिंचाई मंत्री व विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र लिख कर ग्रामीण कार्य में लूट की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कहलगांव में गंगा किनारे स्थित पंप हाउस का निर्माण पूर्व कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार के कार्यकाल में […]

वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा पंचायती राज मंच के क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सिंचाई मंत्री व विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र लिख कर ग्रामीण कार्य में लूट की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कहलगांव में गंगा किनारे स्थित पंप हाउस का निर्माण पूर्व कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार के कार्यकाल में 20 करोड़ की लागत से किया गया था, लेकिन उसमें कई स्थानों पर दरार आ गयी है. पानी का सीपेज हो रहा है व मामूली बारिश में भी चूने लगता है. विभागीय मंत्री विजय चौधरी ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की घोषणा कहलगांव दौरा में किया था, लेकिन विभाग के एक अधिकारी संवेदक को बचाने में लगे हैं. तीन करोड़ की राशि से बने रिंग बांध की राशि में बड़ी लूट है. मैकेनिकल कार्य पर भी प्रश्न चिह्न लगा है. योजना की लागत 650 करोड़ है पर 30 वर्षों से किसान पानी के लिए सूखे नहर पर टकटकी लगाये हुए हैं. दो नंबर के ईंट व मिनी प्लांट के सीमेंट लगाये जा रहे हैं. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि एक माह के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो किसानों के साथ सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें