उसके बाद विधान पार्षद मनोज यादव और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने बुके देकर स्वागत किया. सीएम ने वहां गार्ड ऑफ ऑनर लिया और फिर सांसद कहकशां परवीन, मेयर दीपक भुवानियां, विधायक अजीत शर्मा, विधायक अजय मंडल ने उन्हें बुके दिया.
उसके बाद मुख्यमंत्री ने जदयू जिलाध्यक्ष अजरुन साह, सहित सभी जदयू पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की. उसके बाद परिसदन के लिए रवाना हो गये. उनके साथ पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह,भूमि सुधार व राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव व नीतीश कुमार के मित्र तभा आर्यभट्ट विवि के कार्यकारी कुलपति उदयकांत मिश्र भी साथ थे. मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में महादलित आयोग के सदस्य संजय राम, जिला युवा महानगर अध्यक्ष मो शमीम रिजवी, युवा ग्रामीण अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह अहद अली, जदयू के वरीय नेता डॉ रतन मंडल, इंद्र प्रकाश मंडल, नीलम कुमारी नीलू, सुमन यादव, मिथिलेश कुमार, जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव संजय साह, शबाना दाउद आदि शामिल थे.