वरीय संवाददाता, भागलपुर घंटाघर के पास स्थित धर्मशाला में आयोजित भाजयुमो की बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि जिला के सभी +2 स्कूल, कॉलेजों में सदस्यता स्टॉल लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज भागलपुर महाजाम एवं टापू में बदल गया है. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर रोड पर पानी देकर व चिप्पी साट कर विकास का झूठा दिखावा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष समरजीत समरेश पर जानलेवा हमला करने वाले जल्द नहीं पकड़े गये तो भाजयुमो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. इससे पूर्व भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष मोती लाल दास के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, आनंद शुक्ला, समरजीत समरेश, मो फुलकान, राजीव सिंह, अश्विनी जोशी मोंटी, पंकज कुमार, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.
सदस्यता अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श
वरीय संवाददाता, भागलपुर घंटाघर के पास स्थित धर्मशाला में आयोजित भाजयुमो की बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि जिला के सभी +2 स्कूल, कॉलेजों में सदस्यता स्टॉल लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज भागलपुर महाजाम एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement