-जल्द ही मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचेगी कॉपियां- इस वर्ष होनी है स्टेपवाइज मार्किंग संवाददाताभागलपुर : इंटर परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू होगा. उत्तर-पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र भेजने की तैयारी सोमवार से शुरू हो चुकी है. बोर्ड की ओर से जिला मुख्यालयों में कॉपी आयेगी और मूल्यांकन केंद्र तक दो से तीन दिन के अंदर कॉपियों को पहुंचाया जाने लगेगा. बोर्ड ने 15 मार्च तक सभी मूल्यांकन केंद्रों पर निर्धारित कॉपियों को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. सभी परीक्षकों को प्रतिनियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा. बोर्ड सचिव का कहना है 20 मार्च से कॉपियों की जांच कराने की योजना है. मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परीक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षणबिहार बोर्ड ने तय किया है कि इस वर्ष हर हाल में स्टेपवाइज मूल्यांकन प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू किया जायेगा. बोर्ड ने साइंस कॉमर्स का रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए ओएमआर शीट पर 40 फीसदी अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ली है. साथ ही साइंस के परीक्षकों को प्रशिक्षण देना भी तय किया है, ताकि वे कॉपियों की जांच में गड़बड़ी न करें. गत वर्ष बड़ी संख्या में कॉपी जांच में गड़बड़ी हुई थी. इसके अलावा सामान्य परीक्षकों के लिए मार्किंग स्कीम भी जारी की जायेगी. इससे उन्हें कॉपी जांच में आसानी होगी.
20 से होगा इंटर कॉपी का मूल्यांकन
-जल्द ही मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचेगी कॉपियां- इस वर्ष होनी है स्टेपवाइज मार्किंग संवाददाताभागलपुर : इंटर परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू होगा. उत्तर-पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र भेजने की तैयारी सोमवार से शुरू हो चुकी है. बोर्ड की ओर से जिला मुख्यालयों में कॉपी आयेगी और मूल्यांकन केंद्र तक दो से तीन दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement