फोटो-3-जांच शिविर में शरीक महिला सम्मेलन की सदस्य प्रतिनिधि, जोगबनीअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जोगबनी शाखा ने रविवार को वृद्ध महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. मौके पर वृद्ध महिलाओं की नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच के साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा व फल दिया गया. मौके पर सम्मेलन की अध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर कई सामाजिक कार्यों को पूरा किया जाता रहा है. इसी क्रम में महिला दिवस के मौके पर विराटनगर वृद्धा आश्रम की वृद्ध महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सहभागी बन कर समाज सुधार में अग्रसर होना पड़ेगा. तभी स्वच्छ समाज का निर्माण हो पायेगा. इसके लिए सभी महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा व दवा मुहैया कराने के लिए चिकित्सक सुशील चंद्र तरफदार व जोगबनी मेडिसिन बधाई के पात्र हैं. मौके पर सचिव मीना गोयल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, सह सचिव संगीता लोहिया व संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सुमन गोयल, सलाहकार संतोष केडिया, मंजु अग्रवाल, नेहा डोरिया, दीपा अग्रवाल, शर्मिला डोरिया आदि मौजूद थीं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
फोटो-3-जांच शिविर में शरीक महिला सम्मेलन की सदस्य प्रतिनिधि, जोगबनीअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जोगबनी शाखा ने रविवार को वृद्ध महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. मौके पर वृद्ध महिलाओं की नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच के साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा व फल दिया गया. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement