होली की छुट्टी के कारण अब सोमवार से तैयारी संबंधी काम शुरू होगा. आठ मार्च तक प्रकाशक से एडमिट कार्ड मिल सकता है, जिसके बाद जिलों में स्कूलों को भेजने की प्रक्रिया पूरी होगी. बिहार बोर्ड के अनुसार 10 मार्च से जिलों को एडमिट कार्ड भेजा जायेगा. 11 मार्च से यह स्कूलों तक पहुंचाने व छात्रों को देने की तैयारी है.
Advertisement
एडमिट कार्ड की गड़बड़ी दूर करेंगे प्रधानाचार्य
भागलपुर: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया है. 17 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा के साथ-साथ विद्यार्थियों की शंकाओं का भी समाधान कर दिया है. होली की छुट्टी के कारण अब सोमवार से तैयारी संबंधी काम शुरू होगा. आठ मार्च तक […]
भागलपुर: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया है. 17 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा के साथ-साथ विद्यार्थियों की शंकाओं का भी समाधान कर दिया है.
एचएम करेंगे एटेस्टेड, बोर्ड को भी देनी होगी सूचना
एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हुई तो प्रधानाचार्य उसे अपने स्तर पर दूर कर सकेंगे. फोटो में हुई गड़बड़ी को प्रधानाचार्य सुधार कर अटेस्टेड कर देंगे. एक अन्य अटेस्टेड फोटो संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध करा दी जायेगी, ताकि उनकी रोल शीट के फोटो को अपडेट किया जा सके. नाम, पिता का नाम या विषयों में सुधार भी प्रधानाचार्य अपने स्तर से कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में सुधार कर वे परीक्षार्थी को देंगे. प्रधानाचार्य इसकी एक फोटो कॉपी संबंधित विवरणी के साथ बिहार बोर्ड को उपलब्ध कराये, ताकि छात्रों की परेशानी दूर की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement