भागलपुर: रसोई गैस की होम डिलिवरी के नाम पर गैस एजेंसी संचालक व वेंडर उपभोक्ताओं का दोहन कर रहे हैं. होम डिलिवरी के बाद वेंडर उपभोक्ताओं ने तय कीमत व रसीद पर अंकित मूल्य से 20 से 40 रुपया प्रति सिलिंडर अधिक वसूलते हैं. वेंडर घर तक रसोई गैस पहुंचाने के एवज में भाड़ा के नाम पर यह रकम उपभोक्ताओं से लेते हैं, जबकि गैस की कीमत में ही होम डिलिवरी चार्ज भी जुड़ा रहता है और वेंडर को उसके मेहनताना का भुगतान एजेंसी संचालक करते हैं.
पिछले माह इसको लेकर कुछ उपभोक्ताओं ने इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी से लेकर आयुक्त तक को शिकायत देकर सिलिंडर द्वारा 460 रुपये वसूलने की बात कही थी, जबकि उसके पास मौजूद रसीद में इसकी कीमत 435 रुपये के आसपास रहती है. शिकायत के बाद आयुक्त ने गैस वितरण प्रक्रिया पर पूरी नजर रखने का निर्देश दिया था.
इसके लिए एक पदाधिकारी को विशेष तौर पर जिम्मेदारी देने की बात कही गयी थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में भी इस तरह की शिकायत पर गैस वितरकों व वेंडरों को सख्त हिदायत दी गयी थी. लेकिन अभी भी उपभोक्ताओं से वेंडर धड़ल्ले से किराया के नाम पर अधिक राशि वसूल रहे हैं. हालांकि अधिकांश उपभोक्ता इसको लेकर खुल कर शिकायत नहीं करते हैं. पूछने पर अधिकांश उपभोक्ता कहते हैं, यदि अधिक राशि नहीं दी तो अगली बार वेंडर सिलिंडर लेकर ही नहीं आयेगा और उन्हें गोदाम से सिलिंडर लेने जाना होगा, जिसमें इससे भी अधिक राशि खर्च होगी. साथ ही परेशानी अलग से.