17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर विविधता में एकता का बने उदाहरण

– गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में होली मिलन समारोह-समारोह में जुटे कलाकार, बुद्धिजीवी व विभिन्न धर्म व वर्ग के लोगफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरभागलपुर विविधता में एकता का उदाहरण बने. ऐसा कोई कार्य नहीं होगा,जिससे भागलपुर का सिर झुके. लोगों ने जो भरोसा किया, उसका निर्वाह जरूर करूंगा. होली में सभी जाति व धर्म के लोग एक […]

– गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में होली मिलन समारोह-समारोह में जुटे कलाकार, बुद्धिजीवी व विभिन्न धर्म व वर्ग के लोगफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरभागलपुर विविधता में एकता का उदाहरण बने. ऐसा कोई कार्य नहीं होगा,जिससे भागलपुर का सिर झुके. लोगों ने जो भरोसा किया, उसका निर्वाह जरूर करूंगा. होली में सभी जाति व धर्म के लोग एक -दूसरे को रंग लगाते हैं. यह रंग प्रेम का संदेश देता है. उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को कही. मौका था गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में समन्वय समिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह का. समारोह की अध्यक्षता डॉ फारूक अली ने की. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई. केंद्र के अध्यक्ष रामशरण ने विषय प्रवेश एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से विचार रखे. अतिथियों का स्वागत संजय कुमार एवं संचालन प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. मो माइल ने जब मिल्लत की दीवार गिरने ना दूंगा, जो अजमत है इसकी घटने ना दूंगा…गजल प्रस्तुत किया तो पूरा प्रशाल वाह-वाह से गूंज उठा. सच्चिदानंद इनसान ने जब होली को प्रेम से जोड़ते हुए पंक्ति पढ़ी, तो अतिथियों ने तालियों से स्वागत किया. डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह पर्व विज्ञान और व्यवहार का अनोखा गंठजोड़ है. उदय, श्रवण शर्मा गौड़,टीपी सिंह, महबूब आलम, डॉ योगेंद्र, दाऊद अली अजीज, उमा घोष्ज्ञ, अनिता शर्मा, अलका, रामपूजन, रमेश ढांढनिया, डॉ प्रेमचंद पांडेय, शांति रमण, अभय भारती, एकराम हुसैन शाद, बाबा दिनेश तपन, राजकुमार, महेंद्र निशाकर, धीरज पंडित, आत्माराम बाजोरिया, जयंत जलद, श्यामल किशोर मिश्र, कुमार संतोष आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें