-जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ प्रेम व उल्लास का पर्व होली फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर जिले में छिटपुट घटना को छोड़ सामाजिक सौहार्द व उल्लास का पर्व होली शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. हर्षोल्लास व पारंपरिक तरीके से अधिकांश स्थानों पर गुरुवार को होलिका दहन एवं शुक्रवार को रंगोत्सव होली मनायी गयी. शुक्रवार को सुबह से शुरू हुए रंग-गुलाल खेलने का दौर देर शाम तक चलता रहा. शहर में पंजाबी, बंगाली, मारवाड़ी एवं बिहारी समेत विभिन्न समाज के लोगों अपने-अपने तरीके से होली मनायी. युवाओं की टोलियां रंग से सराबोर होकर शहर में घूमती रही और एक-दूसरे को गला मिल कर होली की बधाई दी. बच्चे भी होली में किसी से पीछे नहीं रहे. शहर में कुछ जगहों पर मटकी फोड़ होली मनायी गयी. कई जगह होली मिलन समारोह आयोजित कर संगीत व पकवान का लुत्फ उठाया गया. …जब राहगीरों पर कीचड़ व कूड़ा फेंका गुरुवार को शहर के सभी चौक -चौराहों पर होलिका दहन की तैयारी की गयी थी. गुरुवार को धूलखेल के लिए बच्चों से लेकर युवाओं की टोली विभिन्न चौक-चौराहे दीपनगर, अलीगंज, बाल्टी कारखाना चौक पर कीचड़ व कूड़ा-करकट आने-जाने वाले राहगीरों पर डाल रहे थे. इतना ही नहीं किसी कार के शीशे फोड़े गये तो किसी के चेहरे व आंख पर कीचड़ फेंक कर घायल कर दिया. इस पर नियंत्रण का कोई उपाय नहीं था.
होली में चढ़ा खुशियों का रंग
-जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ प्रेम व उल्लास का पर्व होली फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर जिले में छिटपुट घटना को छोड़ सामाजिक सौहार्द व उल्लास का पर्व होली शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. हर्षोल्लास व पारंपरिक तरीके से अधिकांश स्थानों पर गुरुवार को होलिका दहन एवं शुक्रवार को रंगोत्सव होली मनायी गयी. शुक्रवार को सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement