17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशद्रोह कभी क्षम्य नहीं होता

भागलपुर: पितृभूमि के लिए, पवित्र भूमि के लिए, जन्मभूमि के लिए जवान एक हो, स्वाभिमान राष्ट्र के महान एक हो, आतंक के खात्मे के लिए अभियान एक हो… 93 वर्ष के एक युवा होस्ट कवि ने जब अपनी कड़क आवाज में ओजस्वी कविता पाठ से कवि सम्मेलन का आगाज हो, तो कोई संशय शेष नहीं […]

भागलपुर: पितृभूमि के लिए, पवित्र भूमि के लिए, जन्मभूमि के लिए जवान एक हो, स्वाभिमान राष्ट्र के महान एक हो, आतंक के खात्मे के लिए अभियान एक हो… 93 वर्ष के एक युवा होस्ट कवि ने जब अपनी कड़क आवाज में ओजस्वी कविता पाठ से कवि सम्मेलन का आगाज हो, तो कोई संशय शेष नहीं रहा कि होली से पूर्व सजी महफिल में बैठे श्रोताओं का जोश रात भर कम होगा. कविवर अंगार की पंक्तियां ‘मादर-ए-हिंद जो है, जिंदगी उसी की है’ ने श्रोताओं में जो ऊर्जा भरी वह सम्मेलन में आये कवियों की कविताओं से और बढ़ता रहा. कार्यक्रम समाप्ति तक यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से आये कवियों को सुन श्रोताओं का जोश कम न हुआ. इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में अतिथियों व कवियों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव, नगर विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, मुख्य संरक्षक सह संस्थापक सदस्य रमेश चंद्र मिश्र अंगार, मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्र ने दीप जला कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. देर से शुरू हुए कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन सुनने तक श्रोता सब्र नहीं करना चाह रहे थे.

संचालन कर रहे स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र ‘पप्पू’ ने हंसी-मजाक में बात संभालते हुए कहा कि राजनीति हो या स्वयंसेवी संस्था, नेता है तो बोलेगा ही. डिप्टी मेयर के उद्बोधन तक तो माहौल ठीक रहा, लेकिन उसके बाद सभी अतिथियों ने काफी कम शब्दों में अपनी बात रखी. साहित्य व कविता से अपने जुड़ाव व आयोजन को लेकर अपनी टिकट रद्द कर चुके उद्घाटनकर्ता अरविंद माधव ने कहा कि मेरा काम तो सुनने का है और मुङो बोलने को माइक थमा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें