अब अगर परिसर में बिचौलिये घूमते पाये जायेंगे, तो विभाग उन पर प्राथमिकी दर्ज करायेगा. डीइओ के इस निर्णय से दलालों में हड़कंप है.
Advertisement
जिला शिक्षा विभाग: कर्मचारी लगायेंगे परिचय-पत्र, बिचौलियों के लिए नो इंट्री
भागलपुर: अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी गले में परिचय पत्र लटकायेंगे. पिछले कुछ दिनों से जिला शिक्षा विभाग में सक्रिय बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए डीइओ ने सभी कर्मियों को परिचय पत्र लगाने निर्देश दिया है. इससे बिचौलियों को कर्मचारियों के बीच अंतर करना आसान हो जायेगा. अब अगर परिसर में बिचौलिये घूमते […]
भागलपुर: अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी गले में परिचय पत्र लटकायेंगे. पिछले कुछ दिनों से जिला शिक्षा विभाग में सक्रिय बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए डीइओ ने सभी कर्मियों को परिचय पत्र लगाने निर्देश दिया है. इससे बिचौलियों को कर्मचारियों के बीच अंतर करना आसान हो जायेगा.
सक्रिय रहते हैं बिचौलिये
शिक्षा विभाग में सक्रिय बिचौलिये उन शिक्षकों को निशाना बनाते हैं जो विभागीय कारणों से परेशान रहते हैं. वे सेवा निवृत्त, सेवांत लाभ, प्रमोशन, पेंशन व वेतन नहीं मिलना आदि मामलों को लेकर दूर-दराज से आनेवाले शिक्षक को काम जल्द कराने का भरोसा दिलाते हैं और इसके एवज में उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. सूत्रों की मानें तो इस रकम का एक हिस्सा शिक्षा विभाग के कर्मियों को भी जाता है. बिचौलिये काम कराने के लिए कर्मचारियों को किसी निर्धारित स्थान पर बुलाते हैं और फिर काम का रेट तय होता है.
बोले डीइओ
प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों से शिक्षा विभाग में लगातार गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आ रहा था. आरडीडीइ को भी इन चीजों की जानकारी मिल रही थी. अब विभाग ने निर्णय लिया है कि शिक्षा विभाग से सभी कर्मियों को परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लगाना है. दो से तीन दिनों के अंदर परिचय पत्र लगाना शुरू हो जायेगा. इसके अलावा सभी विद्यालयों के हेड मास्टर सहित शिक्षकों को भी परिचय पत्र लगाना होगा. इसके लिए जल्द प्रधानों की बैठक बुलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement