भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक नहीं होने देने व शांति भंग करने का प्रयास छात्र संघर्ष समिति के छात्रों द्वारा सोमवार को किया गया. कार्यकर्ता विवि गेट पर हंगामा करने लगे. अधिकारियों के समझाने के बाद भी हंगामा करते रहे और विवि गेट को तोड़ कर अंदर घुस गये. वे उपद्रव मचाने लगे.
खिड़कियों के शीशे को तोड़ कर बरबाद करने लगे. नीचे के तल पर रखे अलमारियों को गिरा कर तोड़ने लगे. कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया, तो उनलोगों ने कर्मचारियों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और उन पर हमला बोल दिया. मारपीट भी करने लगे. कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और अपनी रक्षा करने लगे. लेकिन वेलोग नहीं माने. इसके बाद कर्मचारियों के धैर्य का बांध टूट गया और अपनी आत्मरक्षा के क्रम में मारपीट हो गयी. अंत में उनलोगों को बाहर किया गया.
छात्रों के हमले में कई कर्मचारी घायल हो गये. सुशील मंडल सहित दो अन्य कर्मचारी घायल हो गये. सीनेट सदस्य सुशील मंडल को सिर में चोट लगी है. कर्मचारी रवि के पैर में गंभीर चोट लगी है. वीरु व छट्ट यादव चोटिल हुए हैं. इनका इलाज विवि स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. स्थिति ठीक नहीं रही, तो मंगलवार को चिकित्सकों की सलाह पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भरती कराया जायेगा.