वरीय संवाददाता,भागलपुर. बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र लिख कर चिकित्सकों से मिलने के समय में फेरबदल कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया कि चिकि त्सकों द्वारा देर रात मिलने का समय दिया जाता है और इसके लिए सुबह तीन से चार बजे नंबर लगाने को कहा जाता है. ऐसे में हमलोगों के जान पर हमेशा खतरा बना रहता है और दवा प्रतिनिधियों का पारिवारिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में चिकित्सक दिन में ही मिलने का समय देते हैं और बिहार के भी कुछ जिलों में यह सुविधा है, लेकिन भागलपुर में ऐसा नहीं है. जबकि यहां करीब 1200 विभिन्न कंपनियों के दवा प्रतिनिधि कार्यरत हैं. विधायक से मिलने वालों में संगठन के सचिव राजेश कुमार मिश्रा, शिशिर कुमार मिश्रा, नीरज कुमार, रंजीत मिश्रा, प्रणव सिंह, जीवच कुमार आदि शामिल थे.
सर, दिन में चिकित्सक से मिलने का दिला दें वक्त
वरीय संवाददाता,भागलपुर. बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र लिख कर चिकित्सकों से मिलने के समय में फेरबदल कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया कि चिकि त्सकों द्वारा देर रात मिलने का समय दिया जाता है और इसके लिए सुबह तीन से चार बजे नंबर लगाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement