तसवीर- मनोज आज ही लांच होगा न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पॉलिसी मुख्य संवाददाता, भागलपुरभारतीय जीवन बीमा निगम चार मार्च को दो नयी बीमा पॉलिसी जीवन संगम और न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पॉलिसी जारी करेगा. मंगलवार को यह जानकारी एलआइसी भागलपुर मंडल के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि दोनों पॉलिसी से हमलोगों को काफी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि जीवन संगम के लिए कम से कम चार हजार तथा दूसरी पॉलिसी के लिए 10 हजार का लक्ष्य रखा गया है. वरीय मंडल प्रबंधक श्री झा ने बताया कि जीवन संगम पॉलिसी सीमित अवधि के लिए है. यह एकल प्रीमियम पॉलिसी है. इसे छह से 50 साल के लोग ले सकते हैं. इसमें न्यूनतम परिपक्वता बीमा धन 75 हजार है तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. 12 साल की अवधि के लिए यह पॉलिसी है . इसमें प्रीमियम भुगतान का 10 गुणा जोखिम सुरक्षा का प्रावधान है. इस पॉलिसी में परिपक्वता पर बीमाधन सहित सहभागिता लाभ मिलेगा. इसमें ऋण की भी सुविधा है. इसमें 6 साल के लोगों को प्रीमियम 36037 रुपये देना होगा तो 50 साल के लोगों को 76707 रुपये. श्री झा ने बताया कि गुरुवार को ही न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पॉलिसी लांच हो रहा है. जीरो से 12 साल तक के बच्चों के लिए यह पॉलिसी है. इसमें न्यूनतम बीमाधन 1 लाख रुपये है. यह पॉलिसी 25 साल तक के लिए है. इसमें 18, 20 और 22 साल की उम्र पर बीमा धन का 20 प्रतिशत बैक होगा. अगर बीमा धारक के अभिभावक का निधन हो जाता है, तो प्रीमियम नहीं लिया जायेगा लेकिन बीमा का सारा लाभ मिलेगा. संवाददाता सम्मेलन में विपणन प्रबंधक मानस रंजन साहू तथा प्रबंधक विक्रय संजीव कुमार उपस्थित थे.
एलआईसी आज लांच करेगा ‘जीवन संगम’
तसवीर- मनोज आज ही लांच होगा न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पॉलिसी मुख्य संवाददाता, भागलपुरभारतीय जीवन बीमा निगम चार मार्च को दो नयी बीमा पॉलिसी जीवन संगम और न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पॉलिसी जारी करेगा. मंगलवार को यह जानकारी एलआइसी भागलपुर मंडल के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement