फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरजमुई जिला के नवडीहा गांव निवासी नंद किशोर साह ने दामाद पंकज साह पर बेटी को जला कर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में जीरोमाइल थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बेटी बबीता देवी (22) को गंभीर हालत में उपचार के लिए सोमवार की रात को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. लगभग 90 फीसदी महिला जल चुकी है. घटना की सूचना पाकर लड़की के पिता मंगलवार को अस्पताल पहुंचे थे. बबीता देवी के पिता नंद किशोर साह ने बताया कि वर्ष 2012 के अप्रैल में जीरोमाइल निवासी उपेंद्र साह के पुत्र पंकज साह के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. जमीन बेच कर लड़का पक्ष को पैसा दिया था. पंकज साह का जीरोमाइल चौक से कुछ दूरी पर चार पहिया वहन ठीक करने का गैरेज है. पंकज साह दुमका का मूल निवासी है. यहां किराये के मकान में रहता है. पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से दामाद व सास प्रताडि़त कर रहे थे. दोबारा दहेज के नाम पर एक लाख रुपये की मांग दामाद कर रहा था. कुछ दिन पहले पति ने बबीता से मारपीट की थी. मोबाइल पर बेटी ने घटना के बारे में बताया था. पिता ने बताया कि दामाद व सास ने एक साजिश के तहत बेटी को जान से मारने का प्रयास किया. खाना बनाने में कोई इतना नहीं जल सकता हैं. इधर, पति ने बताया कि खाना बनाने के दौरान ही पत्नी बबीता देवी जली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए पत्नी को जला कर मारने का आरोप
फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरजमुई जिला के नवडीहा गांव निवासी नंद किशोर साह ने दामाद पंकज साह पर बेटी को जला कर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में जीरोमाइल थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बेटी बबीता देवी (22) को गंभीर हालत में उपचार के लिए सोमवार की रात को जेएलएनएमसीएच में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement