17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में बीएयू के कुलपति की किताब प्रकाशित

फोटो- नवगछिया फोल्डर में कुलपति की किताब ‘क्लाइमेट डायनेमिक्स इन हॉर्टिकल्चर साइंस’ सीआरसी प्रेस ने किया है प्रकाशित- जलवायु परिवर्तन के उद्यानिकी फसलों पर प्रभाव के संबंध में है पुस्तकप्रतिनिधि, सबौरबिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवा लाल चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक अमेरिका के सीआरसी प्रेस ने प्रकाशित किया है. अंगरेजी में लिखित क्लाइमेट डायनेमिक्स […]

फोटो- नवगछिया फोल्डर में कुलपति की किताब ‘क्लाइमेट डायनेमिक्स इन हॉर्टिकल्चर साइंस’ सीआरसी प्रेस ने किया है प्रकाशित- जलवायु परिवर्तन के उद्यानिकी फसलों पर प्रभाव के संबंध में है पुस्तकप्रतिनिधि, सबौरबिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवा लाल चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक अमेरिका के सीआरसी प्रेस ने प्रकाशित किया है. अंगरेजी में लिखित क्लाइमेट डायनेमिक्स इन हार्टिकल्चर साइंस नामक इस किताब में जलवायु परिवर्तन उद्यानिकी फसलों पर पड़नेवाले प्रभाव व उसके बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी है. यह किताब दो खंडों में प्रकाशित की गयी है. इसमें नैनो टेक्नोलॉजी, बागवानी, फूल, फल, मसाले व पौधरोपण आदि विषयों को शामिल किया गया है, जो देश-विदेश के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया जा रहा है कि शोधकर्ताओं के लिए तो यह गागर में सागर जैसी साबित होगी. जलवायु परिवर्तन के संबंध में अजैव व जैविक तनाव पर दी गयी जानकारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहीं है. इन्होंने लिखी पुस्तकपुस्तक के मुख्य संपादक बीएयू के कुलपति हैं. सहयोगी संपादक उद्यान (फल) विभाग के अध्यक्ष डॉ वीबी पटेल, वरीय वैज्ञानिक डॉ आरबी वर्मा, कनीय वैज्ञानिक डॉ मो वसीम सिद्दिकी और डॉ सैय्यद शिराज मेहदी हैं. कोट: जलवायु परिवर्तन के परिपे्रक्ष्य में लिखी गयी इस पुस्तक के दोनों खंड आनेवाले समय में छात्र-छात्राओं, अनुसंधान कर्ताओं, वैज्ञानिकों और नीति निर्धारकों का मार्ग दर्शन करेगा. डॉ मेवालाल चौधरी,कुलपति बीएयू, सबौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें