शाहकंुड. जिलाधिकारी से शाहकंुड के किसानों ने शिकायत की कि पैक्सों द्वारा उनका धान तो ले लिया गया है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि इसके लिए दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. शाहकंुड के किसान सुबोध सिंह के अलावा बेलथू व अन्य पैक्सों से आये किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि एक माह पूर्व उन लोगों ने धान बेचा है, लेकिन अब तक भुगतान में टाल-मटोल किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अव्यवस्थित ढंग से धान रखे जाने पर नाराजगी जतायी. जिलाधिकारी ने धान की खरीद में गड़बड़ी और एसएफसी में धान खरीद बंद होने की रिपोर्ट बीडीओ विजय कुमार सौरभ से मांगी है. मीना बनी हाजीपुर की सरपंचशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड के शिल्पी भवन में हुई मतगणना के बाद हाजीपुर पंचायत में मीना देवी (प्रथम) ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की. वहीं दासपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो में वार्ड सदस्य पद पर राहुल चौधरी ने जीत दर्ज की. मीना देवी (प्रथम) को 1197 मत, मीना देवी (द्वितीय) को 359 मत, रेणु देवी को 1115 एवं रेणु अमित को 35 मत प्राप्त हुए. वहीं दासपुर में राहुल चौधरी को 209 एवं कैलाश मंडल को 16 मत प्राप्त हुए. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया.
धान के लिए पैसे नहीं मिलने की शिकायत
शाहकंुड. जिलाधिकारी से शाहकंुड के किसानों ने शिकायत की कि पैक्सों द्वारा उनका धान तो ले लिया गया है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि इसके लिए दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. शाहकंुड के किसान सुबोध सिंह के अलावा बेलथू व अन्य पैक्सों से आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement