तसवीर: विद्यासागर – सिटी एएसपी वीणा कुमारी व प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में चला अभियान वरीय संवाददाता, भागलपुर होली को लेकर रविवार की देर रात 11 बजे से एक बजे तक भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान परिसर में चेकिंग करने के बाद आसपास के होटल में भी जांच की गयी. पूरे सर्च अभियान में एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही थी. पुलिस ने सात लोगों को कोटपा के तहत चालान काटे. स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया. परिसर में खड़े वाहन से लेकर निजी वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की गयी. विशेष कर शराबी लोगों को पकड़ा गया. परिसर के सभी दुकानों को खंगाल गया. सर्च अभियान में सिटी एएसपी वीणा कुमारी, प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड आर्डर राकेश कुमार, मोजाहीदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, ललमटिया थानेदार रोहित सिंह, तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह, आदमपुर के प्रभारी थानेदार मनीष कुमार, बबरगंज थानेदार राजेश कुमार, जीआरपी थानेदार श्रीकांत मंडल व आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार की टीम थी. सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि सर्च अभियान होली पर्व तक चलता रहेगा. लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है.- ऋषि
BREAKING NEWS
स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग, एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ
तसवीर: विद्यासागर – सिटी एएसपी वीणा कुमारी व प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में चला अभियान वरीय संवाददाता, भागलपुर होली को लेकर रविवार की देर रात 11 बजे से एक बजे तक भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान परिसर में चेकिंग करने के बाद आसपास के होटल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement