वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला परिषद की आम सभा में जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी अनियमितता का मुद्दा उठाया. पिछली सभा में जांच से संबंधित समस्याएं भी सामने आयी. कई मामलों में अभी जांच लंबित होने, तो कुछ में नये सिरे से जांच का निर्देश दिया गया. इनकी जांच लंबित -जिप संजीत सुमन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर बेला में एक शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा है. कई बार शिकायत की. – जिप संजीत सुमन ने बताया कि सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही लिपिक पिछले आठ वर्षों से है.विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. – जिप सुनील पासवान ने कहा कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कलगीगंज में शिक्षक नहीं है, कई बार लिखित व मौखिक अनुरोध किया. – जिप उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने बताया कि घोघा नया गांव ब्रह्मचारी पन्नूचक में प्राथमिक विद्यालय निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई – जिप सुनीता देवी ने बताया कि पीरपैंती पंचायत में मिनी वाटर सप्लाइ फेल हो गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इनकी होगी नये सिरे से होगी जांच – पार्षद उमाशंकर रजक के तरछा में करीब आठ लाख रुपये के गबन मामले की जांच एडीएम स्तर से कराने का निर्देश दिया. – पार्षद गौरव राय ने तुलसीपुर में गत वर्ष मलेरिया दवा के छिड़काव में मनमानी के आरोप की जांच का निर्देश.
कुछ जांच लंबित, कुछ पर बिठायी जांच
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला परिषद की आम सभा में जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी अनियमितता का मुद्दा उठाया. पिछली सभा में जांच से संबंधित समस्याएं भी सामने आयी. कई मामलों में अभी जांच लंबित होने, तो कुछ में नये सिरे से जांच का निर्देश दिया गया. इनकी जांच लंबित -जिप संजीत सुमन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement