13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत इंजीनियर नहीं जायेंगे एसपीएमएल में

* शनिवार को आपसी सहमति के बाद एसबीएसपीडीसीएल इंजीनियरों ने लिया निर्णय भागलपुर : एसपीएमएल, कोलकाता का साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीएसपीडीसीएल) के साथ करार के बाद भागलपुर में अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है. कंपनी ने शहर में मिरजानहाट समेत तीन स्थानों पर कार्यालय भी खोल दिया है. अबतक में […]

* शनिवार को आपसी सहमति के बाद एसबीएसपीडीसीएल इंजीनियरों ने लिया निर्णय

भागलपुर : एसपीएमएल, कोलकाता का साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीएसपीडीसीएल) के साथ करार के बाद भागलपुर में अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है.

कंपनी ने शहर में मिरजानहाट समेत तीन स्थानों पर कार्यालय भी खोल दिया है. अबतक में 61 लोगों को नियुक्ति पत्र भी थमा दिया है. एसपीएमएल के अधिकारियों के मुताबिक 350 से 400 लोगों को भरती करेंगे. एसबीएसपीडीसीएल के इच्छुक इंजीनियरों को एसपीएमएल में आने का न्यौता दिया है, लेकिन शनिवार को इंजीनियरों ने आपस में विचार कर निर्णय लिया है कि वे एसबीएसपीडीसीएल में ही बने रहेंगे.

एसपीएमएल में काम नहीं कर सकते हैं, इसमें नियमित अनुबंध के इंजीनियर भी शामिल हैं. इंजीनियरों ने बताया कि एसबीएसपीडीसीएल जहां पदस्थापित करेंगे, वहां काम करेंगे, लेकिन एसपीएमएल में काम नहीं करेंगे. एसपीएमएल पर इंजीनियरों को भरोसा नहीं है.

* यूनियन एसपीएमएल का कर रहा विरोध

बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी एसपीएमएल का विरोध कर रहे हैं. यूनियन के पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपीएमएल के भागने तक विरोधप्रदर्शन जारी रहेगा. विद्युत कंपनी को निर्णय वापस लेना ही होगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर की बिजली एसपीएमएल के हाथों में जाने से उनकी मनमानी बढ़ जायेगी. उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसा देने के बाद भी बिजली नहीं मिलेगी. उदय कांत झा ने बताया कि एसपीएमएल ने अधिग्रहण से पहले कमाई करना शुरू दिया है.

* कंपनी 350 से 400 लोगों को भरती करेगी. साक्षात्कार के आधार पर 61 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिया है, बाकी प्रक्रियाधीन है. एसबीएसपीडीसीएल के इंजीनियर को भी एसपीएमएल में आने को कहा गया है. उनके लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गयी है. उनके नहीं आने से नये लोगों की भरती किया जायेगा.

अमानुल्लाह ,सीइओ

एसपीएमएल, कोलकाता

* 61 लोगों को साक्षात्कार के आधार पर एसपीएमएल ने दिया नियुक्ति पत्र

* 350 से 400 लोगों की होगी कंपनी में भरती

* शहर के अलगअलग तीन स्थानों पर खोला कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें