बैठक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में कई पुराने मुद्दे दोहरा सकते हैं. कई सीनेट सदस्य शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के मुद्दे उठायेंगे, तो इसके लिए सीनेट की अगली बैठक के आयोजन पर भी सदस्यों का जोर होगा. शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रोन्नति का मामला भी उठ सकता है.
Advertisement
सीनेट की बैठक आज, पेश होगा 10.98 अरब का बजट
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को सीनेट की बैठक आयोजित होगी. बैठक का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज के प्रशाल में होगा. बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2015-16 का 10 अरब 98 करोड़ 63 लाख 32 हजार 479 रुपये का वार्षिक बजट पेश किया जायेगा. बैठक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को सीनेट की बैठक आयोजित होगी. बैठक का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज के प्रशाल में होगा. बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2015-16 का 10 अरब 98 करोड़ 63 लाख 32 हजार 479 रुपये का वार्षिक बजट पेश किया जायेगा.
जानकारी मिली है कि कुछ सीनेट सदस्य इस मांग को उठानेवाले हैं कि पीजी विभागों के शिक्षक कॉलेजों में स्थित पीजी विभागों में पढ़ाने जाएं और कॉलेजों के शिक्षकों को पीजी विभागों में पढ़ाने का मौका मिले.सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये हैं. विवि के कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह ने बताया कि कुछ छात्र संगठनों से उन्होंने कहा है कि चार से छह महीने में विवि में और भी बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में वे आंदोलन न करें. छात्रों की समस्या का निदान काफी हद तक हो चुका है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन से भी संपर्क किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement