कार्यक्रम का उद्घाटन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अचिंत्य और परिसर स्थित यूको बैंक की शाखा प्रबंधक मधुलिका ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ शशांक शेखर, प्रो केएम प्रसाद और खेल प्रभारी डॉ केएन राम आदि मौजूद थे. खेल कूद प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए छात्र जकी अनवर ने बताया कि तकनीकी प्रदर्शनी में कुल 15 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये.
इसमें रेलवे क्रॉसिंग प्रोजेक्ट को प्रथम पुरस्कार मिला. इस ग्रुप में सेकेंड ईयर के रामजीत कुमार, श्रीराम व विशाल थे. पेंटिंग प्रदर्शनी में थर्ड इयर के संजीत कुमार प्रथम, द्वितीय सेकेंड इयर की रूबी और तृतीय विजेता सेकेंड इयर के अभिनव कुमार व मोनी कुमारी रहीं. वहीं फिल्मी फूनियां में प्रथम विजेता फाइनल इयर के संतोष कुमार, निशांत कुमार, थर्ड इयर के विशाल भारती व नीरज कुमार रहे. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को 10-11 बजे तक रोबो ड्रिफ्ट और 12 बजे से एक बजे दिन तक रोबोट फाइटिंग प्रतियोगिता की प्रदर्शनी होगी. इसके अलावे प्रोग्रामिंग कांटेस्ट , जर्नलिज्म लिखावट, मूट कोर्ट व वाइल्ड योद्धा गेम का भी आयोजन होगा. तकनीकी प्रदर्शनी के कार्यक्रम प्रायोजक यूको बैंक थे. सभी प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक यूको बैंक व गेट एकादमी पटना हैं.