वरीय संवाददाता, भागलपुर एपीआइ भागलपुर चैप्टर के चिकित्सक भी अब आइएमए की तर्ज पर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गांवों में कैंप लगायेंगे. एपीआइ के डॉ डीपी सिंह ने बताया कि हर रविवार को चिकित्सकों की एक टीम विभिन्न गांवों में जाकर लोगों का चेकअप करेगी. इसके तहत एक मार्च को यह टीम बहादुरपुर गांव में कैंप लगायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक लगने वाले इस कैंप के दौरान फिजिशियन चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे. इसमें मुख्य रूप से ब्लड प्रेशन, डायबीटीज, हीमोग्लोबीन व ब्लड ग्रुप की जांच, इसीजी, सांस की बीमारी वाले लोगों की नि:शुल्क जांच की जायेगी. यही नहीं इस कैंप के दौरान थायराइड से ग्रसित मरीजों की भी जांच की सुविधा रहेगी. इसके लिए मरीजों से मात्र 50 रुपये का शुल्क लिया जायेगा, जबकि बाहर पैथोलॉजी में इसकी जांच के लिए 600 रुपये तक लगते हैं. उन्होंने बताया कि जांच के बाद मरीजों को मुफ्त में दवा देने का भी प्रावधान किया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने बताया कि आइएमए से भी इस कैंप के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक को भेजने का अनुरोध किया गया है, ताकि सामान्य बीमारी के अलावा आंख आदि की भी जांच की सुविधा लोगों को मिल सके.
एपीआइ के चिकित्सक भी गांव में लगाएंगे शिविर
वरीय संवाददाता, भागलपुर एपीआइ भागलपुर चैप्टर के चिकित्सक भी अब आइएमए की तर्ज पर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गांवों में कैंप लगायेंगे. एपीआइ के डॉ डीपी सिंह ने बताया कि हर रविवार को चिकित्सकों की एक टीम विभिन्न गांवों में जाकर लोगों का चेकअप करेगी. इसके तहत एक मार्च को यह टीम बहादुरपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement