कहलगांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कहलगांव के चार केंद्रों पर संचालित इंटरमीडियट की परीक्षा शुक्रवार सातवें दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गनतपसिंह उच्च विद्यालय में प्रथम पाली इंगलिश की परीक्षा में 326 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये. 8 अनुपस्थित. द्वितीय पाली फिलोस्फी में 304 में 300 शामिल हो परीक्षा दिया 4 अनुपस्ििात रही. शारदा पाठशाला इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 295 में से 282 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में कुल 296 में से 283 ने भाग लिया 13 अनुपस्थित रहे. एसएसबी कॉलेज के प्रथम पाली में कुल 161 में 158 परीक्षार्थी शामिल हुए 3 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 86 में 86 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. वीपी वर्मा कॉलेज के प्रथम पाली में कुल 786 में 781 छात्रों ने परीक्षा दी 5 छात्र अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में कुल 92 में 90 परीक्षार्थियों ने भाग लिया 2 छात्र अनुपस्थित रहे. मातृ भाषा सप्ताह मनाया गया कहलगांव. महादेव शंकर लाल कटारूका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला में मातृभाषा सप्ताह मनाया गया. विद्यालय के आचार्य पुष्कर झा, अरविंद कुमार सिंह, गौरीशंकर झा ने मातृ भाषा के महत्व एवं वर्तमान में इसकी स्थिति पर चर्चा की. इस अवसर पर छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के शिक्षक निलेश जी, दिनेश झा, अमिता कुमारी, अराधना आदि उपस्थित थे. सेवानिवृत्त शिक्षक से दुर्वव्यवहार कहलगांव. शिवनारायणपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ साह 18, 19, 23 फरवरी को जमा किये गये चेक का खाता में नहीं चढ़ने पर पूछताछ करने गये को सेवा शाखा प्रबंधक ने अभद्र व्यवहार किया. जिसकी शिकायत श्री साह ने बैंक प्रबंधक से की एवं आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की.
BREAKING NEWS
इंटरमीडियट की परीक्षा शांतिपूर्ण
कहलगांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कहलगांव के चार केंद्रों पर संचालित इंटरमीडियट की परीक्षा शुक्रवार सातवें दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गनतपसिंह उच्च विद्यालय में प्रथम पाली इंगलिश की परीक्षा में 326 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये. 8 अनुपस्थित. द्वितीय पाली फिलोस्फी में 304 में 300 शामिल हो परीक्षा दिया 4 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement