Advertisement
चार गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद
भागलपुर: आदमपुर और तिलकामांझी थाना क्षेत्र में हुए दो लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने चार युवकों के गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी हुई दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हो गयी है. अपराधियों ने 19 फरवरी को मातुश्री गैस एजेंसी के पास छात्र […]
भागलपुर: आदमपुर और तिलकामांझी थाना क्षेत्र में हुए दो लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने चार युवकों के गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी हुई दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हो गयी है. अपराधियों ने 19 फरवरी को मातुश्री गैस एजेंसी के पास छात्र अंकुर को पिस्तौल सटा कर दो मोबाइल और दो हजार कैश लूटा गया था. इस घटना के बाद इस गैंग के अपराधी सैंडिस कंपाउंड गेट के पास छात्र गौरव तिवारी से मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे. गैंग का सरगना छोटू है, जो फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दोनों कांडों के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, आदमपुर थाने के एसआइ उत्तम कुमार को शामिल किया गया. टीम ने लूटे हुए मोबाइल का डिटेल्स निकाला उसे खंगालने में जुट गयी. पुलिस ने मोबाइल का सीडीआर निकाला, तो अपराधियों का सुराग मिल गया. टीम ने पहले अजीत और अमित को गिरफ्तार किया. लेकिन दोनों के पास लूट का सामान बरामद नहीं हुआ. दोनों से पूछताछ में बताया कि लूट का सामान अनिल और आशीष के पास है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अनिल और आशीष को पकड़ा तो उनके पास से लूट का दोनों मोबाइल बरामद हो गया. घटना में प्रयुक्त बाइक अपराधी छोटू के घर से बरामद हुई. हालांकि छोटू पुलिस के हाथ से बच निकला.
बाइक के नंबर से छेड़छाड़, होगा केस
लूटपाट में प्रयुक्त बाइक के नंबर से छेड़छाड़ कर अपराधी उससे वारदात को अंजाम देते थे, ताकि किसी को बाइक के असली नंबर का पता नहीं चल सके. अपराधियों ने बाइक के असली नंबर बीआर 10 के-1117 को बीआर 10 के-1111 बना दिया था. यानी अंतिम का नंबर सात को खरोंच कर एक बना दिया गया था. लूटपाट के दौरान छात्र अंकुर ने बाइक का नंबर बीआर 10 के-1111 देख लिया था. उसने अपने एफआइआर में बाइक नंबर का उल्लेख किया था. लेकिन जब पुलिस ने उक्त नंबर का डिटेल्स निकाला तो वह नंबर ट्रक का निकला. जब्त होने के बाद बाइक का नंबर प्लेट देख पुलिस दंग रह गयी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि बाइक के नंबर से छेड़छाड़ करने के आरोप में डीटीओ ऑफिस के जरिये बाइक मालिक पर एक और केस किया जायेगा. यह मामला फर्जीवाड़ा से जुड़ा हुआ है.
जिद कर खरीदवाया था मोबाइल
पीरपैंती के कामत टोला निवासी गौरव तिवारी ने बताया कि वह बीएलएस कॉलेज, अकबरनगर में इंटर में पढ़ता है और भागलपुर में लॉज में रहता है. उसने अपने पापा राजीव रंजन तिवारी से जिद कर एंड्रायड मोबाइल खरीदवाया था. लूट के बाद गौरव काफी सदमे में था. दो दिनों तक रोता रहा, लेकिन मोबाइल मिल जाने की खबर सुन कर गौरव खुशी से झूम उठा. वह अपने मोबाइल को देखने के लिए पुलिस के पास पहुंच गया.
कम उम्र के लड़के कर रहे हैं लूटपाट
महंगा मोबाइल, बाइक और कोरेक्स के नशे के आदी कम उम्र के लड़के इन दिनों शहर में लूटपाट, छिनतई और झपटमारी कर रहे हैं. एसएम कॉलेज रोड में हुए लूटपाट में भी कम उम्र के लड़के गिरफ्तार हुए थे, जबकि इन कांड में भी 20-25 वर्ष के लड़के दबोचे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement