-21 मार्च को दुर्गाबाड़ी में शुरू होगी पहली पूजा, 25 को पंचमी पूजा व 29 को दशमी पूजाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरमसाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में इस वर्ष से आर्यधर्म प्राचारिणी सभा (हरि सभा) व भागलपुर दुर्गाबाड़ी की ओर से चैती दुर्गा पूजा, जगधात्री पूजा व गणेश पूजा की जायेगी, जबकि यहां पर पहले से शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा, काली पूजा एवं लक्खी पूजा हो रही थी. उक्त जानकारी आर्य धर्म प्राचारिणी सभा व दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी ने गुरुवार को दुर्गाबाड़ी परिसर में संवाददाताओं को दी. डॉ चटर्जी ने कहा कि यहां पहले वासंती पूजा कमेटी की ओर से अनुमति लेकर पूजा की जाती थी. अब भी वासंती पूजा कमेटी यहां पर दुर्गाबाड़ी कमेटी के साथ मिल कर पूजा कर सकते हैं. पूजन कार्यक्रम मेल-जोल बढ़ाने के लिए होता है. उन्होंने बताया वासंती पूजा कमेटी के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा एवं महासचिव अभय घोष सोनू भी मिलजुल कर पूजा करने के पक्षधर हैं. डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया वे पहले दुर्गाबाड़ी कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. वासंती पूजा कमेटी में अध्यक्ष हैं. सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए पूजन कार्यक्रम मिल जुल करने की पहल की गयी है. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने कहा इस बार दुर्गाबाड़ी में 21 मार्च को चैती दुर्गा पूजा की पहली पूजा, 25 मार्च को पंचमी पूजा एवं 29 मार्च को दशमी पूजा होगी. इसके लिए 12 फरवरी को कठाम पूजा की जा चुकी है. प्रो अमिता मोइत्रा ने बताया दुर्गाबाड़ी का 100 वर्ष 2018 में पूरा होगा. इसलिए दुर्गाबाड़ी का 2017 से 2018 तक साल भर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जायेगा. इस मौके पर ई दिलीप भौमिक, उत्तम देवनाथ, जयंत कुमार घोष उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दुर्गाबाड़ी कमेटी करेगी चैती दुर्गा पूजा
-21 मार्च को दुर्गाबाड़ी में शुरू होगी पहली पूजा, 25 को पंचमी पूजा व 29 को दशमी पूजाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरमसाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में इस वर्ष से आर्यधर्म प्राचारिणी सभा (हरि सभा) व भागलपुर दुर्गाबाड़ी की ओर से चैती दुर्गा पूजा, जगधात्री पूजा व गणेश पूजा की जायेगी, जबकि यहां पर पहले से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement