23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बताया जल संरक्षण के बारे में

फोटो-संवाददाताभागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्राचीन जल संरक्षण विधियों की प्रासंगिकता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई. ब्रिटिश काउंसिल संचालित आइएसए प्रोजेक्ट के तहत आयोजित प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने तीन ग्रुप में भागीदारी की. प्रतिभागियों ने भारत, मिस्र व यूनाइटेड किंगडम के प्राचीन जल संरक्षण विधियों की वर्तमान समय में […]

फोटो-संवाददाताभागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्राचीन जल संरक्षण विधियों की प्रासंगिकता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई. ब्रिटिश काउंसिल संचालित आइएसए प्रोजेक्ट के तहत आयोजित प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने तीन ग्रुप में भागीदारी की. प्रतिभागियों ने भारत, मिस्र व यूनाइटेड किंगडम के प्राचीन जल संरक्षण विधियों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता बताते हुए कुछ बदलावों को जरूरी बताया. स्मार्ट बोर्ड पर प्रेजेंटेशन के साथ पैनल डिस्कशन भी हुआ. प्राचार्य कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि बच्चों ने हर पहलू पर जो परिश्रम दिखाया है, आगे भी इसे जारी रखें. पारिस्थितिकी असंतुलन पर चिंता जाहिर करते हुए जल संरक्षण की महत्ता पर बल दिया. प्रोजेक्ट में ज्योति रानी, अन, आदित्य, सलभ, कृष्णा, अभिनव, आयुष्मान पांडेय, मानस, मनीष, हर्ष आदि ने भाग लिया. संचालन संगीता दास ने किया. अन्य लोगों में ब्रिटिश काउंसिल की स्कूल संयोजिका रफत जहान खानम, डॉ एएस प्रसाद, वीणा ठाकुर, सुमंत कुमार, हीरा सिंह, आशुतोष, मारुति नंदन गुप्त, स्वीटी दत्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें