कहलगांव. कहलगांव के राजघाट पर मंगलवार को एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ गंगा में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला नारायणपुर के परबत्ता थाना क्षेत्र के जग्गू टोला भतखंड के शंकर मंडल की पत्नी रीना देवी (25) अपने चार बच्चों के साथ घाट पर पहुंची. वह अपने बच्चों के साथ गंगा में डूबने का प्रयास कर रही थी. वहां मौजूद लोगों ने उसे रोका. लोगों ने उससे पूछताछ की, तो उसने रोते हुए बताया कि वह अपने भैसूर की प्रताड़ना से तंग आ गयी है. महिला ने बताया कि उसका पति शंकर मंडल चंडीगढ़ में मजदूरी करता है. वहां से वह परविार के भरण पोषण के लिए पैसे भेजता है. उसका भैसूर जूलिस मंडल उस पैसे को लेकर अपने ढंग से खर्च करता है. जबकि, वह खुद परिवार चला रही थी. इस कारण उसका भैसूर उसकी पिटाई करता है. पति को फोन पर बताने पर वह परहेज कर लेेने को कहता है. निराश हो कर उसने अपने बच्चों के साथ जान देने की कोशिश की. लोगों ने उसे समझा-बुझा कर भागलपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन भेज दिया. दो दिनों से बीएसएनएल सेवा ठपकहलगांव. कहलगांव के बीएसएनएल के उपभोक्ता खासे परेशान हैं. रविवार 12 बजे रात्रि से इसकी सर्विस पूरी तरह बंद है. इससे कहलगांव के ब्रांडबैंड, लेण्ड लाइन, मोबाइल एवं फैक्स के उपभोक्ता दूसरे से बिल्कुल कट गये हैं. स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का नंबर भी बीएसएनएल का रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाता है. प्रशासनिक कार्य में भी इससे बाधा पहंुच रही है.
चार बच्चों के साथ महिला ने किया गंगा में कूदने का प्रयास
कहलगांव. कहलगांव के राजघाट पर मंगलवार को एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ गंगा में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला नारायणपुर के परबत्ता थाना क्षेत्र के जग्गू टोला भतखंड के शंकर मंडल की पत्नी रीना देवी (25) अपने चार बच्चों के साथ घाट पर पहुंची. वह अपने बच्चों के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement