भागलपुर : सरकारी पाबंदी के बावजूद शहर में धड़ल्ले से चल रहा है छोटा सिलिंडर का कारोबार. इसके कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के फेर में लोगों के जान को जोखिम में डाल रहे हैं. बाजार से रोजाना लगभग सौ नया छोटा सिलिंडर लोग खरीद रहे हैं. बाजार में बिकने वाला यह छोटा सिलिंडर सरकारी सुरक्षा मानकों से कोसों दूर है. बाजार में कई ऐसे कारोबारी हैं, जो सिलिंडर के साथ गैस रिफिलिंग भी करते हैं.
यहां लोग खुदरा गैस दो से चार किलो सिलिंडर में भराते है और उपयोग करते हैं. गैस एजेंसी सूत्रों ने बताया कि लोग बाजार में 20 रुपये कम दर पर मिल रहे गैस को खुदरा में खरीद रहे हैं.
बाजार में इस समय 65 से 75 रुपये किलो गैस बिक रहा है, जबकि कंपनी के एजेंसी में पांच किलो का रिफिल सिलिंडर 451 रुपये में बिकता है. एजेंसी में छोटा सिलिंडर की कीमत साढ़े तीन सौ रुपये हैं. इसके लिए एजेंसी उपभोक्ता से मात्र वोटर आई कार्ड की मांग करता है.