दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक परीक्षा चली. डीइओ ने बताया कि जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, सबौर कॉलेज सबौर, मुसलिम डिग्री कॉलेज, स्कूल सहित 29 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रही. परीक्षा में भाग लेने के लिए पटना, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, आदि जिलों से परीक्षार्थी का केंद्र बनाया गया था.
इधर परीक्षा देकर जिला स्कूल से बाहर निकल रहे परीक्षार्थी मनोज व राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा अच्छी रही. रिजनिंग व सामान्य ज्ञान के प्रश्न हल्के पूछे गये थे. कुछ एक प्रश्न ऐसे थे, जो जानते हुए भी समय के अभाव में छूट गये. वहीं सबौर कॉलेज के प्राचार्य कलाम अहमद ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 311 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं सबौर हाई स्कूल के प्राचार्य कैलाश रजक ने बताया कि इस केंद्र पर 209 छात्रों ने परीक्षा दी.