17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में चार बराती जख्मी, एक गंभीर

प्रतिनिधि, सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित बड़ी रमासी के हरिजन टोला चौक पर गत रात दो गाड़ी के टक्कर में चार बराती जख्मी हो गये. घायल बराती को इलाज के लिए सन्हौला अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी में बाजा बजाने वाला अठनिया थाना पीरपैंती निवासी रंजीत मंडल, मालीपुर पीरपैंती के रंजीत मंडल, रसलपुर […]

प्रतिनिधि, सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित बड़ी रमासी के हरिजन टोला चौक पर गत रात दो गाड़ी के टक्कर में चार बराती जख्मी हो गये. घायल बराती को इलाज के लिए सन्हौला अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी में बाजा बजाने वाला अठनिया थाना पीरपैंती निवासी रंजीत मंडल, मालीपुर पीरपैंती के रंजीत मंडल, रसलपुर थाना क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी पुरुषोत्तम पासवान और शंकर पासवान शामिल है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात रामनगर पीरपैंती निवासी रामवृक्ष पासवान के लड़के के बराती मैजिक से गोराडीह थाना खेत्र के इटवा गांव जा रही थी. हरिजन टोला चौक पर सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर में मैजिक पे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मैजिक पर सवार चार लोग जख्मी हो गया है. घटना की सूचना पाकर सन्हौला पुलिस घटनास्थल पर पहंुची और क्षतिग्रस्त मैजिक को थाना लायी. सूचना के अनुसार रंजीत मंडल की स्थिति गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन कर पीरपैंती अठनिया के रामविलास पासवान के बयान पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें