17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का ओलावृष्टि से हुयी क्षतिपूर्ति की मांग

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड व पीरपैंती प्रखंड में 18 व 21 फरवरी को ओलावृष्टि से किसानों की रबी की फसल, तेलहन व दलहन का भारी नुकसान हुआ. प्रगतिशील किसान बचाओ मंच ने एसडीओ, बीडीओ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग की है. किसानों को रसायनिक उचित दाम पर मुहैया कराने […]

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड व पीरपैंती प्रखंड में 18 व 21 फरवरी को ओलावृष्टि से किसानों की रबी की फसल, तेलहन व दलहन का भारी नुकसान हुआ. प्रगतिशील किसान बचाओ मंच ने एसडीओ, बीडीओ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग की है. किसानों को रसायनिक उचित दाम पर मुहैया कराने एवं कालाबाजारी पर रोक की मांग. कहलगांव अंचल के अगल-बगल के पौधा में एनटीपीसी के एश उड़ने से आम फसल एवं रबी फसल को हर साल भारी नुकसान झेलना पड़ता है, इस पर रोक लगाने की मांग की. रबी फसल दलहन एवं तेलहन क्षति पर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ क्षतिपूर्ति दिया जाये. खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से जो ऋण दिया गया था उसे माफ किया जाये, लगान वसूली पर रोक लगाया जाये. बैंक के द्वारा जो ऋण बकाया किसानों पर है उसे तत्काल वसूली पर रोक लगाया जाये. ज्ञापन सौंपने के दौरान कैलाश बिहारी, अवनीश कुमार, सचिन कुमार, निशिकांत, दिलीप गुप्ता, पंकज कुमार आदि किसान उपस्थित थे. मारपीट में घायलकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कलगीगंज गांव के गंगा तांती के पुत्र सुनील तांती (30) व पुत्री सीमा कुमारी (18) को छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के लड़कों ने मारपीट कर घायल किया. दोनों भाई-बहन का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें