इसके बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी से बात की है. आयुक्त ने बताया कि अधीक्षक को कहा गया है कि जबरन ऐसा किसी से नहीं लिखवायें. उन्होंने बताया कि जलकल विभाग तकनीकी कारणों से ऐसा लिखवाता है, पर जबरन ऐसा नहीं कराया जा सकता है.
Advertisement
कमजोरी छुपाने को जनता पर दोष
भागलपुर: एक तो जनता का काम करने में लापरवाही, उस पर शपथ पत्र भरवा कर क्लेम नहीं करने की हिदायत देना, यह नगर निगम की कार्यशैली है. भले ही निगम शहर के लोगों को पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं दे पाये, मगर वह अपने कठोर नियमों में पूरा भरोसा रखता है. रविवार को प्रभात खबर […]
भागलपुर: एक तो जनता का काम करने में लापरवाही, उस पर शपथ पत्र भरवा कर क्लेम नहीं करने की हिदायत देना, यह नगर निगम की कार्यशैली है. भले ही निगम शहर के लोगों को पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं दे पाये, मगर वह अपने कठोर नियमों में पूरा भरोसा रखता है. रविवार को प्रभात खबर में पानी नहीं आने की शिकायत नहीं करने का शपथ पत्र भरवाने की खबर छपी.
इधर जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि शहर के जिन स्थानों पर पाइप में पानी नहीं भी आता है, वहां के लोग भी कनेक्शन देने का दबाव बनाते हैं. उन्हें यह पता रहता है कि कनेक्शन लेने के बाद भी पानी नहीं मिलेगा. बावजूद इसके वे लोग कनेक्शन वे ले लेते हैं. इसी कारण हमलोग शपथ पत्र में शिकायत नहीं करने की बात लिखवाते हैं, पर सौ में दो-चार लोग ही ऐसे होते हैं. उन्होंने बताया कि लोग कहते हैं कि हम पर्सनल व्यवस्था के तहत पानी ले लेंगे, इसलिए कनेक्शन दे देते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि पर्सनल व्यवस्था क्या होती है तो उन्होंने बताया कि टुल्लू पंप या अन्य साधनों से लोग पाइप से पानी खींचते हैं. इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं. हमारे पास दूसरा कोई उपाय नहीं है.
कलाकारी से झूठ बोलता है निगम
एक तो निगम द्वारा शपथ पत्र में यह लिखवाया जाता है कि पानी का व्यापार नहीं करूंगा और मोटर या अन्य तरह से पानी नहीं लूंगा. वहीं दूसरी ओर निगम के अधिकारी यह भी स्वीकारते हैं कि कनेक्शन लेने के बाद लोग टुल्लू पंप वगैरह से पानी खींचते हैं. ऐसे में निगम खुद अपने ही बनाये कानून को तोड़ रहा है. निगम इन पर कार्रवाई करने की बजाय हाथ खड़े कर देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement