भागलपुर: एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने रविवार को जीआरपी प्रभारी के कक्ष के उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा कि ट्रेनों में एस्कॉर्ट के लिए 40 प्रतिशत तक रेल पुलिस बल की कमी है. जितना बल है, उस अनुपात में 50 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों में एस्कॉर्ट नहीं हो पाता है. वर्तमान में 11 गाड़ियों में ही […]
भागलपुर: एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने रविवार को जीआरपी प्रभारी के कक्ष के उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा कि ट्रेनों में एस्कॉर्ट के लिए 40 प्रतिशत तक रेल पुलिस बल की कमी है. जितना बल है, उस अनुपात में 50 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों में एस्कॉर्ट नहीं हो पाता है. वर्तमान में 11 गाड़ियों में ही एस्कॉर्ट हो रहा है.
इसे मैनेज भी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस का सहयोग मिलता है. जीआरपी व आरपीएफ के बीच समन्वय है. समन्वय के बिना कोई भी काम संभव भी नहीं है. एसआरपी श्री प्रसाद एवं एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर जीआरपी प्रभारी के कक्ष का उद्घाटन किया.
कक्ष का जीर्णोद्धार का काम कई माह से चल रहा था. उद्घाटन अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल, स्टेशन अधीक्षक ओंमकार प्रसाद समेत काफी संख्या में रेल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
सशस्त्र होकर नहीं चलता दानापुर रेल मंडल के पुलिस बल. एसआरपी श्री प्रसाद ने बताया कि दानापुर रेल मंडल का क्षेत्र झाझा तक है और इसके रेल पुलिस सशस्त्र होकर नहीं चलती है. यही नहीं, कभी लखीसराय, तो कभी किऊल में ही उतर जाती है. इसको लेकर अक्सर ऊहापोह की स्थिति बनी रहती है. उच्चधिकारियों तक मामला गया है, फिर स्थिति जस की तस है.
आठ सीसीटीवी कैमरा का प्रस्ताव. भागलपुर रेलवे स्टेशन के लिए आठ सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. किऊल स्टेशन के लिए भी 28 सीसीटीवी कैमरा के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जीएम से आग्रह किया गया है. मार्च के बाद लगने की उम्मीद है.
दो दिन के अंदर तैनात होगी पुलिस
एसआरपी श्री प्रसाद ने बताया कि कहलगांव, सुलतानगंज और बरियारपुर में दो दिनों के अंदर दो की संख्या में रेल पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगी. यह होली को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. उन्होंने जीआरपी प्रभारी को निर्देश दिया कि भागलपुर से पुलिस बल को साहेबगंज भेजें, ताकि वे ट्रेन की हरेक बोगी की जांच कर सकें. इससे नशाखुरानी के शिकार को वहीं उतारना संभव होगा और उसका समय पर इलाज हो सकेगा. उन्होंने जीआरपी प्रभारी को कम से कम चार फरवरी तक रेल पुलिस को साहेबगंज भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि एनाउंसमेंट कराते रहें, ताकि यात्री यात्र के दौरान जागरूक रह सके.