– सफाई एजेंसी नहीं कर रहे हैं शहर की सफाई- फोटो मनोज/ आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरतमाम प्रयासों और दावों के बावजूद निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. एक जनवरी से निगम के वार्ड एक से 36 तक की सफाई का जिम्मा उठानेवाली निजी एजेंसी भले ही शहर की सफाई का दावा करे, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. डेढ़ माह से अधिक समय बीतने के बावजूद एजेंसी वाले अभी तक सफाई व्यवस्था के लिए पूरी तरह से यंत्रों की खरीद नहीं कर पाये हैं. सफाई व्यवस्था में लगे अस्थायी सफाई कर्मियों को भी वार्ड की सफाई व कूड़ा उठाव के लिए पूरी तरह से हाथ ठेला व ऑटो ट्रीपर की खरीद नहीं की गयी है. इनके पास चौक -चौराहों की सफाई के लिए ट्रैक्टर की ही व्यवस्था है. इन वार्ड के कई गलियों में तो कूड़ों की सफाई भी नहीं हो पा रही है. नगर आयुक्त,मेयर डिप्टी मेयर के सफाई व्यवस्था में जल्द सुधार के निर्देश पर भी सही तरीके से अमल नहीं हो पा रहा है. नगर आयुक्त ने कुछ दिन पहले सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि को बुला कर सफाई व्यवस्था में सुधार की बात कही थी,लेकिन सफाई व्यवस्था सही तरीके से नहीं हो पा रही है. ना चूना,ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़कावनगर निगम से करार के बाद भी एजेंसी के द्वारा इन वार्डों व चौक -चौराहों की सफाई के बाद भी ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. ब्लीचिंग व चूने के छिड़काव नहीं होने से कूड़ा उठाने के बावजूद उन स्थानों से बदबू आती है. जबकि सफाई एजेंसी का कहना है कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठीक है.
शहर में क्यों नहीं सुधर रही है सफाई व्यवस्था
– सफाई एजेंसी नहीं कर रहे हैं शहर की सफाई- फोटो मनोज/ आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरतमाम प्रयासों और दावों के बावजूद निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. एक जनवरी से निगम के वार्ड एक से 36 तक की सफाई का जिम्मा उठानेवाली निजी एजेंसी भले ही शहर की सफाई का दावा करे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement