– पार्टी से काफी समय से जुड़े होने का किया दावा – मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अपनी दावेदारी को लेकर जतायी इच्छा वरीय संवाददाता, भागलपुर गोपालपुर से जद यू के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बायोडॉटा पेश कर अपनी दावेदारी पेश की है. विधायक ने मुख्यमंत्री को लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े रहने के अलावा कार्यकर्ताओं की मांग के बारे में बताया. करीब दस मिनट की बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक का बायोडाटा रख लिया. विधायक ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया है. रविवार को चौथी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार से विधायक गोपाल मंडल ने मुलाकात की. अपनी मुलाकात के बारे में विधायक ने कहा कि पुराने 22 मंत्रियों को ही शपथ दिलायी गयी है. नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने भी अपनी दावेदारी की इच्छा मुख्यमंत्री के सामने की है. इसके लिए वे अपना बायोडाटा बना कर गये थे. इस बायोडाटा के माध्यम से उन्होंने कहा कि वे समता पार्टी के समय से ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. कार्यकर्ता भी उनसे बतौर मंत्री क्षेत्र के विकास की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गौर से सुना. उनके बायोडाटा को रखते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान गौर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के साथ हैं तथा पार्टी की नीतियों के प्रचार में जुटे रहेंगे. उन्हें मंत्री बनने की चाहत नहीं है लेकिन पार्टी से काफी समय से जुड़े रहने की वजह से कार्यकर्ताओं ने उनके सामने दावा पेश करने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत की.
BREAKING NEWS
गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश को दिया अपना बायोडॉटा
– पार्टी से काफी समय से जुड़े होने का किया दावा – मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अपनी दावेदारी को लेकर जतायी इच्छा वरीय संवाददाता, भागलपुर गोपालपुर से जद यू के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बायोडॉटा पेश कर अपनी दावेदारी पेश की है. विधायक ने मुख्यमंत्री को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement