तीनों कोचिंग के लिए अलग-अलग को-ऑर्डिनेटर प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह में तीनों कोचिंग शुरू हो जायेंगे. सभी कोचिंग केंद्रीय पुस्तकालय के पहले माले पर एमलिब विभाग के बगल में संचालित होगा. यहां तकरीबन दो वर्ष पूर्व तक 11वीं योजना के अंतर्गत कोचिंग चला था.
Advertisement
प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करेंगे छात्र, बैंकिंग-एसएससी की कोचिंग
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं अब विश्वविद्यालय में सामान्य विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी नि:शुल्क रूप से तैयारी करेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोचिंग खोलने के लिए 12वीं योजना से राशि उपलब्ध करा दी है. इससे तीन कोचिंग खोले जायेंगे. तीनों कोचिंग के लिए अलग-अलग को-ऑर्डिनेटर […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं अब विश्वविद्यालय में सामान्य विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी नि:शुल्क रूप से तैयारी करेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोचिंग खोलने के लिए 12वीं योजना से राशि उपलब्ध करा दी है. इससे तीन कोचिंग खोले जायेंगे.
किन छात्रों को मिलेगा लाभ
कोचिंग का लाभ एससी, एसटी, ओबीसी व माइनॉरिटी वर्ग के छात्र-छात्राएं उठा सकेंगे. विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में नामांकित उक्त कोटि के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. विवि के सभी पीजी विभागों के अध्यक्षों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
कॉलेज के पीजी विभाग पर संशय
कोचिंग में कॉलेज के पीजी विभागों के छात्र-छात्राएं नामांकन ले पायेंगे या नहीं, इस बात पर फिलहाल संशय बना हुआ है. वैसे कहा जा रहा है कि कुलपति निर्देश दे देंगे, तो कॉलेज के पीजी के संबंधित कोटि के छात्र-छात्राएं भी लाभ उठा सकेंगे. टीएमबीयू के टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज व कोशी कॉलेज में पीजी स्तर की भी पढ़ाई होती है.
इन कोचिंग में होंगे नामांकन
रिमेडियल कोचिंग में वैसे छात्र-छात्राएं नामांकन लेंगे, जो किसी विषय में खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं. या फिर उन्हें लगता है कि उन्हें अतिरिक्त क्लास की आवश्यकता है. दूसरे कोचिंग में नेट, सेट व गेट की तैयारी करायी जायेगी. तीसरा कोचिंग इंट्री इन सर्विसेस की तैयारी के लिए होगा. इसमें बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी.
कोचिंग में समन्वयक प्रतिनियुक्त
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर विवि ने तीनों कोचिंग चलाने के लिए को-ऑर्डिनेटर प्रतिनियुक्त कर दिया है. रिमेडियल कोचिंग के लिए पीजी जूलॉजी विभाग के शिक्षक डॉ इकबाल अहमद, नेट, सेट व गेट कोचिंग के लिए पीजी फिजिक्स विभाग के प्रो एसएन चौधरी व इंट्री इन सर्विसेस कोचिंग के लिए पीजी इकोनॉमिक्स विभाग के शिक्षक प्रो भूपेंद्र साह को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.
नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध
तीनों को-ऑर्डिनेटर ने नामांकन की सूचना केंद्रीय पुस्तकालय व पीजी विभागों में भी सूचना पट्ट पर लगाने को भेज दिया है. छात्र-छात्राएं इस कोचिंग के लिए आवेदन प्रपत्र केंद्रीय लाइब्रेरी स्थित कोचिंग सेंटर से लेकर संबंधित विभागों के अध्यक्ष से अग्रसारित कराने के बाद कोचिंग सेंटर में जमा कर सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक कार्य दिवस में 12 बजे के बाद फॉर्म मिलेगा. इच्छुक छात्र एक से अधिक कोचिंग में भी पढ़ाई कर सकते हैं. तीनों को-ऑर्डिनेटर ने छात्र-छात्रओं से अनुरोध किया है कि वे इसका लाभ लेने से नहीं चूकें.
तीनों कोचिंग में नामांकन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए यह सुविधा सरकार ने दी है. इसका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठाएं और सफल हों. इसके बाद ही कोचिंग का उद्देश्य पूरा हो पायेगा.
डॉ इकबाल अहमद, को-ऑर्डिनेटर, रेमेडियल कोचिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement